Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने चुनावी तैयारियों के लिए अपनी कमर कस ली है. भाजपा ने अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है. पार्टी द्वारा जारी लिस्ट में कुल 195 उम्मीदवारों के नाम थे, जिसमें से एक नाम यूपी के बाराबंकी जिले से उपेंद्र सिंह रावत का है. जिसे पार्टी ने एक बार फिर से बाराबंकी से चुनावी मैदान में उतारने के लिए उम्मीदवार बनाया था. लेकिन लिस्ट जारी होने के 24 घंटे के भीतर ही पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद अब उपेंद्र रावत ने भी चुनाव न लड़ने के लिए ऐलान कर दिया है.
Read More: 5 मार्च को होगा Yogi कैबिनेट का विस्तार,सहयोगी दलों के नेताओं को मिलेगा मंत्री पद
उपेंद्र सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से किया इंकार
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो तेजी से वायरल हुआ. जिसके बाद ही उपेंद्र सिंह रावत ने चुनाव लड़ने के लिए इंकार कर दिया. इसके साथ ही अपनी उम्मीदवारी भी वापस ले ली. उन्होंने कहा, “मैं तब तक चुनाव नहीं लड़ूंगा जब तक निर्दोष साबित नहीं हो जाता.” कथित अश्लील वीडियो वायरल होने पर सांसद के प्रतिनिधि दिनेश चंद्र रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को दी गई शिकायत में वीडियो को फर्जी और एडिटेड बताया गया है. पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है.
सांसद रावत ने एक बयान जारी किया
आपको बता दे कि वीडियो वायरल होने के संबंध में सांसद रावत ने एक बयान जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि ये वीडियो मेरा नहीं है, ये एक फेक वीडियो है जो कि AI के जरिए बनाया गया है. इस वीडियो में मेरा चेहरा लगा दिया गया है. ये वीडियो साल 2022 और 2023 के है. सिर्फ मुझे बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया है. इससे मेरी छवि करने की कोशिश की गई है. मैंने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज करा दिया है. जिन लोगों ने भी ये घिनौनी हरकत की है, उनपर सख्त कारवाई की जाएगी.
क्या था वीडियो में ?
दरअसल सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो वायरल हुए. उस वीडियो को लेकर दावा किया गया कि ये वीडियो भाजपा सासंद रावत का है. इन कथित अश्लील वीडियो में विदेशी महिला नजर आ रही है. वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी सांसद रावत निशाने पर थे. इसके बाद से ही चर्चा थी कि पार्टी उनका टिकट काट सकती है.सोशल मीडिया पर जो कथित अश्लील वीडियो वायरल हुई हैं, उन वीडियो में तारीख तक पड़ी हुई है. जो वीडियो 5 मिनट की है उसपर 31 जनवरी 2022 की तारीख दिख रही है. वीडियो का समय रात 8 बजे का है. वायरल हुआ दूसरा वीडियो भी मई 2022 का बताया जा रहा है. इसी के साथ कई और वीडियो भी वायरल हुए हैं.
Read More: PM Modi की अध्यक्षता में अगले 5 सालों के लिए विस्तृत कार्य योजना पर हुआ मंथन