UP Weather Forecast : उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदल लिया है। ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 27 दिसंबर को बारिश और 29 दिसंबर को शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। हाल ही में हुई बूंबादी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 27 दिसंबर से प्रदेश में फिर से बारिश होने की संभावना है, जिससे रात के तापमान में गिरावट होगी। 29 दिसंबर से पूरे प्रदेश में दिन में शीतलहर चलने की आशंका है, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी। आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
कल 40 जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को यूपी के 40 जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की चलते 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान आगरा और आसपास के जिलों में ओले गिरने के आसार हैं।
इन 40 जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाये रहने का अनुमान है।
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार और मंगलवार को बूंदाबादी हुई थी। जिसकी वजह से पिछले 48 घंटों तेजी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन बुधवार को हल्की धूप निकलने से क्रिसमस के मौके पर थोड़ी-बहोत राहत मिली।
प्रशान की जनता से अपील
बढ़ते ठंड को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है वे गर्म कपड़े पहने। विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को रखने की अपील की गई है। बारिश के दौरान बाहर निकलने से बचें। बहुत अधिक जरूरत पड़ने पर ही यात्रा करें।