Atul Subhash case: अतुल सुभाष (Atul Subhash) केस में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे है. बेंगलुरू में 16 दिन पहले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखने और 90 मिनट का वीडियो बनाकर अपनी जान दे दी। हालांकि अतुल सुभाष अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके जाने के बाद इस मामले से जुड़े कई सवालों के जवाब अभी भी सामने आ रहे हैं। पुलिस ने उनके सुसाइड नोट के आधार पर उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा और भाई अनुराग को गिरफ्तार कर लिया है। 31 दिसंबर को इन तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
एक और नया पहलू आया सामने

वहीं, अब इस मामले में एक और नया पहलू सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। जौनपुर फैमिली कोर्ट के एक दस्तावेज में अतुल सुभाष (Atul Subhash) की सैलरी को लेकर चौंकाने वाला दावा किया गया है। इस दस्तावेज में यह उल्लेख किया गया है कि अतुल की सैलरी 80 हजार रुपये प्रति माह थी, जबकि उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने दावा किया था कि अतुल की सैलरी साल 2022-23 में ढाई लाख रुपये प्रति माह थी। इस विरोधाभास ने मामले को और भी जटिल बना दिया है।
जौनपुर फैमिली कोर्ट का दस्तावेज

आपको बता दे कि, जौनपुर फैमिली कोर्ट के दस्तावेज (मुकदमा संख्या 142/2022) में पेज संख्या 15 के प्वाइंट नंबर 49 में निकिता सिंघानिया ने यह दावा किया था कि अतुल सुभाष 30 लाख रुपये सालाना कमाते थे। उनका वेतन ढाई लाख रुपये प्रति माह से भी ज्यादा था। इसी आधार पर कोर्ट ने अतुल (Atul Subhash) को बेटे व्योम के भरण-पोषण के लिए प्रति माह 40 हजार रुपये देने का आदेश दिया था, जो हर माह की 15 तारीख तक निकिता को देना था।
Read More: Atal Bihari Vajpayee: राजनीति के अलावा भी किन चीजों में थी रूचि? अटल जी की जिंदगी के कुछ खास पहलु…
अतुल सुभाष का जौनपुर फैमिली कोर्ट में बड़ा दावा

इससे पहले, अतुल सुभाष (Atul Subhash) ने जौनपुर फैमिली कोर्ट में यह दावा किया था कि उनकी पत्नी निकिता की सैलरी 20 लाख रुपये सालाना है। अतुल के अनुसार, निकिता दिल्ली की एक कंपनी में सीनियर एनालिस्ट के तौर पर काम करती हैं और उनका वेतन 20 लाख रुपये से अधिक है। जबकि अतुल ने अपनी सैलरी 80 हजार रुपये प्रति माह बताई थी। अतुल के अनुसार, यदि उसकी सैलरी 80 हजार रुपये प्रति माह है, तो निकिता को प्रति माह 40 हजार रुपये कैसे दिए जा सकते हैं? अतुल ने यह भी कहा था कि वह पहले ही निकिता को 40 हजार रुपये भेजता था, लेकिन वह हर माह 80 हजार रुपये की मांग कर रही थीं। अतुल के मुताबिक, इतनी बड़ी रकम वह कैसे जुटा सकता था?
नए खुलासों से उभरते सवाल

अतुल सुभाष (Atul Subhash) के सुसाइड नोट और पुलिस की जांच में अब तक जो तथ्य सामने आए हैं, वे कई सवालों को जन्म दे रहे हैं। एक तरफ जहां अतुल सुभाष ने अपनी सैलरी कम बताई थी, वहीं उनकी पत्नी निकिता के दावे के अनुसार, उनका वेतन कहीं अधिक था। यह विरोधाभास मामले को और उलझा रहा है। क्या यह वित्तीय तनाव ही अतुल के आत्महत्या के कारणों में से एक था? या फिर यह अन्य व्यक्तिगत और पारिवारिक मुद्दों का परिणाम था? पुलिस अब इन सवालों का जवाब ढूंढने के लिए अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। इस मामले में पुलिस ने अब तक कई गिरफ्तारियां की हैं, और मामले की जाँच जारी है। न्यायालय में पेशी के बाद ही इस केस में और भी नए खुलासे हो सकते हैं।