Uttar Pradesh : UP में समाजवादी पार्टी के नेता मंत्री आजम खान के ठिकानों पर बुधवार सुबह यानि आज आयकर विभाग ने छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है। इसके अलावा आयकर विभाग ने रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर,गाजियाबाद, सहारनपुर में भी छापेमारी की है। वहीं इस छापेमारी के खबरक सुनकर कांग्रेस के प्रवक्ता दीपक सिंह ने BJP पर तंज कसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दि है। वहीं इस छापेमारी पर सियासत के सरगर्मी तेज हो रही है।
Read more : UP: सपा नेता आजम खान के इन ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी
2024 में भाजपा जा रही है इंडिया..
वहीं आज UP में आजम खान के यहां छापेमारी पहली घटना नहीं है। BJP की सरकार जब डरती है तब छापेमारो से अपने काम करवाती है। आजम खान डरने वाले नहीं है टूटने वाले नहीं है यह उन नेताओं की तरह नहीं है। हेमंत ओपी शर्मा सुरेंद्र कलीनारायण अजीत पवार की तरह टूट कर भाजपा का हिस्सा बन जाए। आज के छापेमारी मुख्यता जो दिल्ली में शरद पवार के यहां इंडिया की बैठक हो रही है। उसे ध्यान भटकने के लिए है भाजपा को इसका ध्यान रहे। हेडलाइन बनाने से नेताओं के यहां छापे मरवाने से कोई काम नहीं चलने वाला 2024 में भाजपा जा रही है इंडिया आ रही है।
Read more : अस्थावां पुलिस और डीआईओ की टीम ने 2 बदमाश को किया गिरफ्तार
छापेमारो से डरती नहीं है समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी छापेमारो से डरती नहीं है । समाजवादी र्टी को देश के संविधान में विश्वास है। इस लड़ाई को समाजवादी पार्टी कानूनी रूप से लड़ेगी भारतीय जनता पार्टी सोचती है। छापेमारी से समाजवादी पार्टी अपने मकसद को छोड़ देगी तो समाजवादी पार्टी पिछले दलित अल्पसंख्यक मजदूर किसान की लड़ाई को इसी तरह से लड़ती रहेगी किसी भी छापेमारी से समाजवादी पार्टी झुकने वाली नहीं है।
Read more : लीबिया में बाढ़ का कहर, 5300 से ज्यादा मौत
30 से अधिक परिसरों पर छापे मारे
रामपुर में आज सुबह करीब 7 बजे से ही समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान के आवास पर इनकम टैक्स की टीम छापेमारी करवाई कर रही है। इसके साथ सपा नेता आजम खान के 6 ठिकानों पर आज सुबह इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है ।वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान के खिलाफ कर चोरी के आरोपों की जांच के सिलसिले में बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक परिसरों पर छापे मारे है।