Yogi Adityanath News : मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए जर्जर ब्रिज बंद किए जाएंगे।जिसके तहत यूपी में जर्जर हो चुके 75 पुल तोड़े जाएंगे। दरअसल सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश भर में 721 पुलों की जांच की गई थी जो पूरी हो चुकी है। यूपी पीडब्ल्यूडी ने 50 वर्ष की आयु पूरे कर चुके पुलों की जांच पूरी की की है। बिहार में कई पुलों के गिरने के बाद यूपी में जर्जर पुलों की जांच शुरू हुई थी।
जांच के बाद कानपुर क्षेत्र के 10, सहारनपुर में 6, उन्नाव में 4, मैनपुरी, अमेठी, गाजीपुर, सोनभद्र, सीतापुर में तीन-तीन पुल जर्जर चिन्हित किए गए हैं। लखनऊ, जालौन, हरदोई, प्रयागराज, आजमगढ़ और खीरी में 2-2 पुल जर्जर अवस्था में मिले। नए पुलों को बनाने और पुराने पुलों की मरम्मत के लिए एस्टीमेट तैयार हो रहा।तो वही सोनभद्र जिले के चोपन सोन नदी पर स्थित जर्जर सड़क पुल जिसे कई बार मरम्मत करके चलाया जा रहा है ।
Read more :Delhi Coaching Center Incident: कोचिंग सेंटर हादसे के मामले में मालिक के बाद 5 और गिरफ्तार….
पुलों की जांच पूरी की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा प्रदेश भर में 721 पुलों की जांच पूरी हो चुकी है। इसके तहत पीडब्ल्यूडी ने 50 वर्ष की आयु पूरे कर चुके पुलों की जांच की है। वहीं लोक निर्माण विभाग इस संबंध में अगले सप्ताह शासन को रिपोर्ट भेजेगा।जिसके बाद नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए जर्जर पुलों को बंद कर दिया जाएगा। इन पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी जाएगी।
बिहार की घटनाओं के बाद UP में जांच के निर्देश
बिहार में कई पुलों के गिरने के बाद यूपी में पुराने और जर्जर पुलों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारियों ने जांच की थी।
इसके तहत कानपुर क्षेत्र के करीब 10 पुलों को तोड़ा जाएगा तो वहीं सहारनपुर में 6, उन्नाव में 4, मैनपुरी, अमेठी, गाजीपुर, सोनभद्र, सीतापुर में तीन-तीन जर्जर पुलों को ढहाया जाएगा। इनके अलावा लखनऊ, जालौन, हरदोई, प्रयागराज, आजमगढ़ और खीरी में 2-2 पुल जर्जर अवस्था में मिले हैं. नए पुलों को बनाने और पुराने पुलों की मरम्मत के लिए एस्टीमेट हो रहा तैयार किया जा रहा है।
Read more :UP Assembly Session:सत्र के पहले दिन विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा, इन मुद्दे पर सरकार को घेरा
पुराने पुलों की मरम्मत के लिए एस्टीमेट हो रहा तैयार
आपको बता दें कि कानपुर क्षेत्र के 10, सहारनपुर में 6, उन्नाव में 4, मैनपुरी, अमेठी, गाजीपुर, सोनभद्र, सीतापुर में तीन-तीन पुल जर्जर पाए गए। वहीं लखनऊ, जालौन, हरदोई, प्रयागराज, आजमगढ़ और खीरी में 2-2 पुल जर्जर अवस्था में मिले। फिलहाल नए पुलों को बनाने और पुराने पुलों की मरम्मत के लिए एस्टीमेट तैयार हो रहा है।