8 years of Yogi government:उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर गोंडा में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने शिरकत की।वेंकटाचार क्लब में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 8 वर्षों में किए गए कामों को गिनाया।दारा सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, रेड टूलकिट योजना सहित कई योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को लोन की चेक व प्रमाण पत्र भी वितरित किया।योगी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि,प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले की सरकार की तुलना में अच्छी हुई है योगी सरकार के शासनकाल में अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं।महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Read more : Ram Lalla Ceremony: रामनवमी के मौके पर रामलला का होगा ऐतिहासिक सूर्य तिलक… सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम
जनपद गोंडा के विकास का जिक्र करते हुए दारा सिंह चौहान ने कहा कि,जिले में सड़कों का जाल बिछा है,गांवों का विकास हुआ है।स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई हैं।हर व्यक्ति को अस्पतालों में निःशुल्क इलाज मिल रहा है। सरकार ने महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में लोगों को स्नान कराया वहां लोगों को बेहतर सुविधा दी।उत्तर प्रदेश योगी सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियां बताते और जनता को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि,पहले की सरकारों में प्रदेश की सड़कें बदहाल थी,जब लोग कहीं जाते थे तो वह ग्रामीणों से जानकारी करते थे कौन सी सड़क सही है,कौन सी खराब लेकिन योगी जी के नेतृत्व में सड़कों का बेहतरीन जाल बिछाया गया है अब लोगों को घर से निकलने के बाद सड़कों के बारे में जानकारी नहीं करनी पड़ती है सभी सड़कों को बेहतर बनाया गया है लोग आसानी से आवागमन कर सकते हैं।
Read more : Sambhal Neza Mela: नेजा मेले पर सियासी तकरार! फ्लैग मार्च के बाद संभल में पुलिस का सख्त पहरा
प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने गोंडा में गिनाई सरकार की उपलब्धियां

योगी सरकार के शासनकाल में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का जिक्र करते हुए दारा सिंह चौहान ने कहा कि,योगी सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ का अच्छा कार्यक्रम करके इतिहास रचा है।करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है।अगर कोई और सरकार होती तो शायद महाकुंभ का इतना बढ़िया आयोजन नहीं कर सकती थी जितना योगी सरकार ने किया है।महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं समय से उपलब्ध कराने का सारा श्रेय योगी सरकार को जाता है। इस मौके पर प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने योगी सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर तैयार की गई पुस्तिका का विमोचन किया और पत्रकारों के साथ वार्ता कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
“योगी सरकार के शासनकाल में सरकारी भर्ती में आई पारदर्शिता”
उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार की कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि,पहले की सरकारों में लोग आम लोगों से पैसे और अन्य प्रलोभन लेकर सरकारी नौकरी लगवाने का ठेका लेते थे लेकिन योगी सरकार में ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा है किसी की अब इतनी हिम्मत नहीं कि,वह किसी की नौकरी लगवाने का ठेका ले।

हाल ही में हुई पुलिस भर्ती का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा,पुलिस भर्ती में एक ही परिवार की 3 बहनों का चयन हुआ है उनको कहीं कोई पैसा नहीं देना पड़ा है तीनों बहनों का पुलिस भर्ती में चयन पूरे पारदर्शी तरीके से हुआ है।प्रभारी मंत्री ने आगे कहा,पहले की सरकारों में सरकारी योजनाएं गरीबों के दरवाजे तक नहीं पहुंचती थी परंतु अब इस सरकार में सभी योजनाएं गरीबों के दरवाजे तक पहुंचाई जा रही हैं। सभी पात्र लोग योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।सरकार सबका साथ सबका विकास का मंत्र लेकर काम कर रही है।किसी के भी साथ जाति या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है।
गोंडा में हुए विकास कार्यों पर जताई खुशी
प्रभारी मंत्री ने कहा,देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश ने विकास की ऐसी ऊंचाइयों को छुआ है अब यह प्रदेश अन्य प्रदेशों के लिए रोल मॉडल बन गया है।उत्तर प्रदेश कई क्षेत्रों में अन्य प्रदेशों से काफी आगे है। सरकार द्वारा हर क्षेत्र में निरंतर विकास किया जा रहा है।केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं।देश की अर्थव्यवस्था शीर्ष स्थान पर पहुंच गयी है।उन्होंने कहा,गोंडा में अब राजकीय मेडिकल कॉलेज बन गया है इसके अलावा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण हो गया है।अब लोगों को इलाज के लिए अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा।