Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह आज महोबा पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले जिला अस्पताल के निरीक्षण के साथ-साथ ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का उद्घाटन किया है. इस मौके पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से बात कर स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत को भी जाना. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल से लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का काम सरकार ने किया है. यूपी की कई सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी की बात कही यहीं नही उन्होंने संसद में ओवैसी द्वारा फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे को लेकर भी पलटवार कर विधि अनुसार कार्यवाही की मांग की.
दिनेश प्रताप सिंह महोबा पहुंचे
उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह आज महोबा पहुंचे. अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान सबसे पहले उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का उद्घाटन किया. जहां ब्लड की एक यूनिट को चार अलग-अलग हिस्सों में बांटा जा सकेगा जिससे आसानी से मरीजों तक ब्लड पहुंचेगा. जिला अस्पताल में पहुंचे राज्यमंत्री ने उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत को परखते हुए मौजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से बात भी की. ब्लड बैंक में की गई इस नई व्यवस्था को लेकर एक यूनिट ब्लड जरूरत के अनुसार चार मरीजों को दिया जा सकेगा.
Read More: आज के दिन मनाया जाता है ‘International Day Against Drug Abuse’…जानिए इस दिन का इतिहास और महत्त्व
दिनेश प्रताप सिंह ने पत्रकारों से की बातचीत
इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि कोरोना काल से लगातार सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की तरफ काम किया है. यही वजह है कि कोरोना काल में प्लाज्मा देने के साथ-साथ ब्लड बैंक की कमी को दूर करने का काम किया गया. कोरोना काल में लोग जान गए हैं कि स्वास्थ्य सेवाओं की क्या अहमियत है प्लाजमा ब्लड आदि की जानकारी भी लोगों को हो गई है। चिकित्सा क्षेत्र में यह बहुत जन उपयोगी है जिसे महोबा के प्रशासन ने करके दिखाया है.
Read More: सीएम धामी ने PM मोदी से की मुलाकात, उत्तराखंड के लिए की ये अपील..
ओवैसी के नारे पर किया पलटवार
संसद में ओवैसी द्वारा फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि एक वर्ग के भरोसे वह संसद में पहुंचते हैं और देश के संसद में खड़े होकर ऐसे देश का समर्थन और जयकारा कर रहे है. इसे भारत का कोई नागरिक स्वीकार नहीं करेगा. इसमें विधि अनुसार कार्यवाही होनी चाहिए. यूपी की कई सीटों पर होने वाले उपचुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव हो या जनसेवा दोनों के लिए सदैव तैयार रहती है. भाजपा की चुनाव लड़ने वाली फौज हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है. बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा परिवार और पार्टी है, आम चुनाव हो या उपचुनाव हमारी पार्टी इसके लिए हमेशा तैयार रहती है.
Read More: OM Birla के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर CM योगी ने दी बधाई