Uttar Pradesh : में समाजवादी पार्टी के नेता मंत्री आजम खान के ठिकानों पर बुधवार सुबह यानि आज आयकर विभाग ने छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है। इसके अलावा आयकर विभाग ने रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर,गाजियाबाद, सहारनपुर में भी छापेमारी की है। आपको बता दें कि 6 महीने पहले आयकर विभाग ने पूर्व मंत्री आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के आयकर हलफनामे की फिर से जांच शुरू की है। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
Read more : Jammu – Kashmir: मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सेना का एक जवान शहीद
6 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा
रामपुर में आज सुबह करीब 7 बजे से ही समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान के आवास पर इनकम टैक्स की टीम छापेमारी करवाई कर रही है। इसके साथ सपा नेता आजम खान के 6 ठिकानों पर आज सुबह इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है ।वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान के खिलाफ कर चोरी के आरोपों की जांच के सिलसिले में बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक परिसरों पर छापे मारे है।
सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम UP के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कुछ परिसरों की तलाशी ले रही है। बता दे कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं सूत्रों के अनुसार, इनकम टैक्स की जांच आजम और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ न्यासों से संबंधित है।
Read more : NABARD Sarkari Job: असिस्टेंट मैनेजर के पद पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
लगभग 300 से अधिक मुकदमे दर्ज
समाजवादी पार्टी नेता आजम खान 10 बार रामपुर से विधायक रहे हैं। इसके अलावा दो बार सांसद भी रह चुके हैं। बता दे कि पत्नी डॉ ताज़िन फातिमा भी पूर्व सांसद और विधायक रही हैं। वहीं उनका बेटा अब्दुल्लाह आजम भी पूर्व विधायक है। UP की राजनीति में आजम खान समाजवादी पार्टी के बड़े मुस्लिम नेता माने जाते हैं, लेकिन जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने में उन पर कई आरोप लगे हैं। इसे लेकर लगभग 92 मुकदमें आज़म खान पर चल रहे हैं, आज़म खान के पूरे परिवार पर लगभग 300 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल आज़म खान के घर पर आयकर विभाग की टीम की जांच जारी है।