Kairana News: कैराना के अलीपुर गांव में बुखार का प्रकोप खतरनाक रूप ले चुका है। दो दिनों के भीतर यहां चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक 15 वर्षीय किशोर और 25 वर्षीय युवक शामिल हैं। इन मौतों ने गांव में हड़कंप मचा दिया है और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। गांव अलीपुर के प्रधान नासिर अली के भाई सादिक ने जानकारी दी कि पांच दिन पहले मेहरबान के 15 वर्षीय पुत्र सादिक को तेज बुखार आया था। परिजन उसे पास के प्राइवेट डॉक्टर से इलाज करा रहे थे, लेकिन सोमवार शाम उसकी बुखार के कारण मौत हो गई। इसके अलावा, एक हफ्ते पहले 25 वर्षीय मजदूर नंदू को पैर में ठोकर लगने के बाद इंफेक्शन फैल गया था, जो सेप्टिक में बदल गया। उसके बाद उसे तेज बुखार हो गया, जिससे उसकी भी रविवार को मौत हो गई।
बुजुर्गों पर भी भारी पड़ा बुखार, दो मौतें
सोमवार को ही गांव के पूर्व प्रधान फरमान अली की 75 वर्षीय माता सीनो और 90 वर्षीय हाजरी की भी बुखार के कारण मौत हो गई। इन चार मौतों ने पूरे गांव में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। चिकित्सा अधीक्षक कैराना, डॉ. शैलेंद्र चौरसिया का कहना है कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव भेजी जाएगी जो वहां के हालात का जायजा लेगी। गांव में बुखार के फैलने के कारणों की जांच की जाएगी ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
जलीलपुर में हर घर बुखार की चपेट में, स्वास्थ्य विभाग अनजान
कैराना के जलीलपुर क्षेत्र में भी बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गांव के लगभग हर घर में कोई न कोई बुखार से पीड़ित है। जलीलपुर में अकेले 100 से अधिक लोग बुखार की चपेट में हैं, लेकिन अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। न तो कोई मेडिकल कैंप लगाया गया है और न ही गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव हुआ है। जलीलपुर के निवासियों गौरव कुमार, प्रियंका देवी, आदेश देवी, सविता देवी, संतोष देवी, अकरम खान, इरफान खान समेत दर्जनों लोग बुखार से जूझ रहे हैं। गांव के लोग स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता से परेशान हैं और जल्द से जल्द राहत की मांग कर रहे है।
Read more: Adani Group का बड़ा कदम! अंबुजा सीमेंट्स ने Birla Group की ओरिएंट सीमेंट का किया अधिग्रहण