Jp Nadda On Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आयोजित भाजपा की कार्यसमिति की बैठक (BJP Working Committee) में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन में नड्डा ने कहा कि भाजपा भारत की वर्तमान और भविष्य की पार्टी है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को यह समझने की बात कही कि उनकी जिम्मेदारी मौसमी नहीं, बल्कि स्थायी है।
अखिलेश यादव का जवाबी हमला
भाजपा अध्यक्ष के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बिना नाम लिए ही जेपी नड्डा पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “आजादी के पहले से जिनका इतिहास अपनों को धोखा देने का रहा है, उनके मुंह से किसी के संबंधों के भविष्य के बारे में बातें अच्छी नहीं लगतीं। नकारात्मक लोग, नकारात्मक ही सोचते हैं। ‘इंडिया’ सकारात्मक है, सकारात्मक ही रहेगा।”
कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टियों पर कटाक्ष
जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा, “देश में 1500 पार्टियां हैं, लेकिन कौन सी पार्टी विचारधारा पर आधारित है?” उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिनका विरोध किया, उन्हीं के साथ समझौता भी किया। नड्डा ने कहा, “तीन लोकसभा चुनावों के बाद भी कांग्रेस का आंकड़ा 100 सीटों को पार नहीं कर पाया। देश के 13 राज्यों में कांग्रेस का एक भी सांसद नहीं है।” जेपी नड्डा ने बीजेपी को विचारधारा की पार्टी बताते हुए कहा, “हम सामाजिक कार्यकर्ता ज्यादा हैं और राजनीतिक कार्यकर्ता कम। हमने हमेशा लोगों के हितों की सेवा की है।”
Read more: Lucknow: तालाब में उतराता मिला युवती का शव, मानसिक रूप से थी कमजोर… दुष्कर्म की आशंका
सीएम योगी का समाजवादी पार्टी पर प्रहार
यूपी भाजपा कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने भी समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी की सरकार के समय कन्नौज के मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर था, जिसे सपा के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने बदल दिया। इन्होंने धर्म के आधार पर SC-ST को मिलने वाले आरक्षण पर भी सेंध लगाने का काम किया था। 2016 में SC जाति की स्कॉलरशिप को समाजवादी पार्टी की सरकार ने रोकने का काम किया था।”
भाजपा की आगामी रणनीति
इस बैठक में बीजेपी की आगामी रणनीति पर भी चर्चा हुई। पार्टी ने अपनी विचारधारा और जनसेवा को प्रमुखता देने की बात कही। जेपी नड्डा ने कहा, “बीजेपी की जिम्मेदारी सदा के लिए है, और हमें इसे समझकर आगे बढ़ना होगा।”
Read more: UP IAS Transfer: यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईएएस और 10 आईपीएस अफसरों के तबादले
विपक्षी दलों की चुनौतियाँ
जेपी नड्डा के इस बयान और अखिलेश यादव के पलटवार से स्पष्ट है कि आगामी चुनावों में राजनीतिक संघर्ष और भी तीव्र होने वाला है। बीजेपी अपनी विचारधारा और सामाजिक कार्यों के बल पर जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है, वहीं विपक्षी दल भी अपने तरीके से जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश में लगे हैं। लखनऊ में आयोजित बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी बिना नाम लिए नड्डा पर पलटवार किया। इससे यह साफ है कि आने वाले दिनों में राजनीतिक सरगर्मी और भी बढ़ने वाली है, और सभी दल अपने-अपने समर्थकों को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।