UP ATS Action: उत्तर प्रदेश एटीएस के हाथ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यूपी एटीएस ने रूस में भारतीय दूतावास के काम करने वाले कर्मचारी को मेरठ से अरेस्ट किया है। सत्येंद्र सिवाल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसएस के लिए काम कर रहा था। सत्येंद्र मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में तैनात है। वह मूल रूप से हापुड़ का रहने वाला है। साल 2021 में विदेश मंत्रालय में MTS यानी मल्टी टास्किंग स्टॉफ के तौर पर काम कर रहा था।
read more: एक्स पर नंबर-वन बने CM योगी,इन नेताओं को भी छोड़ा पीछे…
हैंडलर्स के संपर्क में था सत्येंद्र
एटीएस ने बताया कि सत्येंद्र पाक हैंडलर्स के संपर्क में था। उसने भारत से जुड़ी सामरिक और खुफिया सूचनाएं पाकिस्तान को दी। इससे देश की सुरक्षा को बहुत बड़ा खतरा हो सकता था। एटीएस मेरठ यूनिट से पूछताछ में सत्येंद्र ने जासूसी की बात कबूल की है। एटीएस को उसके पास से दो मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ अन्य सामान बरामद किया है। यूपी एसटीएस के सीनियर अफसर उससे पूछताछ कर रहे हैं।
जासूसी को लेकर मिले पुख्ता सबूत
एटीएस के मुताबिक, आईएसआई हैंडलर्स ने विदेश मंत्रालय में तैनात कुछ कर्मचारियों को बहला फुसलाया। उनको रुपए का लालच दिया। एटीएस को इनपुट मिलने के बाद टीम एक्टिव हुई और सतेंद्र सिवाल पर नजर रखना शुरू किया। जब उसकी जासूसी को लेकर पुख्ता सबूत मिले तो उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया।
read more: पहले जिनके खिलाफ लड़े चुनाव,अब उन्ही से मिले Acharya Pramod Krishnam