UP ATS News : यूपी एटीएस ने देश में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जुटे 3 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर उनकी मंसूबों पर पानी फेर दिया है.यूपी एटीएस के मुताबिक पकड़े गए 3 आतंकी आईएसआई के संपर्क में थे जिनकी मदद से वो किसी बहुत बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे थे.एटीएस ने इन तीन आंतकियों को भारत-नेपाल की सीमा के पास से गिरफ्तार किया है।
Read more: Taapsee Pannu ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, 20 मार्च से शुरू हुए फंक्शन!
UP-ATS ने पकड़े तीन आतंकी
एटीएस के हत्थे चढ़ा मोहम्मद अल्ताफ बट पाकिस्तान के रावलपिंडी का रहने वाला है वहीं सैयद गजनफर पाकिस्तान के इस्लामाबाद का रहने वाला है पकड़ा गया तीसरा आतंकी नासिर अली जम्मू-कश्मीर का निवासी है.जिसमें से मोहम्मद अल्ताफ हिजबुल मुजाहिदीन के मुजफ्फराबाद स्थित कैंप में ट्रेनिंग ले रहा था।एटीएस की ओर से की गई पूछताछ में सामने आया कि,अल्ताफ का जन्म जम्मू-कश्मीर में हुआ था जो कारगिल के युद्ध के बाद हिजबुल मुजाहिदीन के एक सदस्य के साथ जिहाद की ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान चला गया था.अल्ताफ ने पूछताछ में ये भी बताया कि,वो हमेशा से चाहता था कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बने।
Read more: मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग नहीं लेगा सऊदी! सामने आई सच्चाई…
सोनौली बॉर्डर से एंट्री की फिराक में थे आतंकी
आईजी यूपी एटीएस नीलाब्जा चौधरी के अनुसार एजेंसी को सूचना मिली थी कि,कुछ पाकिस्तानी आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में एंट्री करके आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में घुसे थे जिसके बाद गोरखपुर की यूनिट को सतर्क कर भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई थी.भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से चोरी छुपे गुप्त रास्ते से एंट्री कर रहे दो पाकिस्तानी नागरिक अल्ताफ बट और सैयद गजनफर और जम्मू-कश्मीर के नासिर अली को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है।
Read more: NCP में ‘घड़ी’ सिंबल पर फिर छिड़ी जंग…सुप्रीम कोर्ट ने कहा,नहीं बदलेंगे पुराना आदेश
हिजबुल मुजाहिदीन से पाकिस्तान में ली ट्रेनिंग
अल्ताफ को हिजबुल मुजाहिदीन से हिदायत मिली थी कि,वो खुफिया तौर से नेपाल के रास्ते जम्मू-कश्मीर पहुंचे जहां उसे आगे के प्लान के बारे में बताया जाएगा.अल्ताफ को नेपाल के काठमाण्डू में आईएसआई के हैंडलर के बताए अनुसार उसे नासिर मिला जिसने अल्ताफ और गजनफर को फेक भारतीय आधार कार्ड उपलब्ध करवाए और नासिर ने ही इन दोनों को महाराजगंज में फरेन्दा के रास्ते भारत आने के लिए बताया था।यूपी एटीएस के मुताबि,नासिर अली कश्मीर का रहने वाला है व्हाटसएप के जरिए उसका संपर्क पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई सलीम नाम के व्यक्ति से हुआ था।