Miss Universe Contest:सऊदी अरब की मॉडल अल-काहतानी (al-qahtani) इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रही हैं। इस बात की जानकारी मॉडल ने एक बयान जारी कर के बताया । दरअसल कुछ दिन पहले कट्टर इस्लामिक देश के नाम से जाने वाला ये देश बड़ा बदलाव करने जा रहा था। जिसमें इतिहास में पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने का ऐलान किया था। जिसमें सऊदी अरब की सुंदरी रूमी अलकाहतानी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रही थी। हालंकि अब सऊदी अरब की मॉडल अल-काहतानी इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रही हैं।
Read more : गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आज होगी जंग,जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड..
“मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी अरब भाग नहीं लेगा”

दरअसल मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि वो 73वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी अरब भाग नहीं लेगा, ऑर्गनाइजेशन ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया है कि सऊदी अरब मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहा है, इसी के साथ ही संस्था ने इसका भी खंडन किया है कि ‘सऊदी की मॉडल अल-काहतानी पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी का प्रतिनिधित्व करेंगी।”
Read more : NCP में ‘घड़ी’ सिंबल पर फिर छिड़ी जंग…सुप्रीम कोर्ट ने कहा,नहीं बदलेंगे पुराना आदेश
“देशों के प्रतिभागियों का चयन एक सख्त प्रक्रिया है”

संस्था की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि-” मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में शामिल होने वाले देशों के प्रतिभागियों का चयन एक सख्त प्रक्रिया है, जिन्हें हमारी शर्तो और दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करता होता है, प्रत्येक देश का चयन पहले से बनाए गए नियमों के आधार पर होता है, इस प्रक्रिया में प्रतियोगियों के चयन निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाती है, हम स्पष्ट रूप से बताना चाहते हैं कि सऊदी अरब में किसी तरह की प्रतियोगिता आयोजित नहीं हुई है, इस बारे में किसी भी तरह के दावे झूठे और भ्रामक हैं।’
Read more : 15 घंटे बोरवेल में फंसा रहा 2 साल का बच्चा, हुआ सफल बचाव अभियान, जिंदगी जीत गया मासूम
“सऊदी अरब अभी उन देशों में ही शामिल नहीं”
वहीं बयान में कहा गया है कि ‘सऊदी अरब अभी उन देशों में ही शामिल नहीं है, जो इस साल होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होने वाले हैं, हम इस समय संभावित उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय निदेशक को नियुक्त करने के लिए एक जांच प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।’