Unnao News: उन्नाव (Unnao) में एक बार फिर गुरु-शिष्य का पवित्र रिश्ता तार-तार हो गया है। जिस छात्रा को कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाला शिक्षक उसको एक तरफ आत्मनिर्भर बनने का सपना दिखाता रहा, तो दूसरी तरफ उसी शिक्षक ने छात्रा की गरीबी का फायदा उठाकर अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर उससे दरिंदगी की और फिर उसे बड़ी बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया। इस खौफनाक घटना से पूरा परिवार सदमे में है और पूरे गांव में गुस्से की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के साथियों पर गैंगरेप, एससी-एसटी और पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर मुख्य आरोपी शिक्षक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
शिक्षक ने किया विश्वासघात
उन्नाव के औरास ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सरैया में तैनात सहायक अध्यापक सौरभ सिंह ने एक छात्रा को कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाया और उसे आत्मनिर्भर बनने का सपना दिखाया। 2021 में कक्षा 5 की पढ़ाई पूरी करने के बाद यह छात्रा अपने चाचा के साथ चंडीगढ़ चली गई। 22 जून को वह अपने घर आई और इस दौरान उसकी मुलाकात सौरभ सिंह से हुई।
Read more: Nainital में निर्भया कांड जैसी वारदात, चलती बस में युवती से दुष्कर्म का प्रयास
नौकरी का झांसा देकर की दरिंदगी
8 जुलाई को सौरभ सिंह ने छात्रा को 6 हजार रुपये महीने की नौकरी का झांसा देकर उपहार उपवन उद्यान-2 एल्डिको कॉलोनी, लखनऊ स्थित अपने घर ले गया। बुधवार को उसके घर पर छात्रा का रक्तरंजित शव मिला। शिक्षक ने छात्रा के भाई को तबियत बिगड़ने की जानकारी देते हुए लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल बुलाया और वहां से फरार हो गया। भाई अस्पताल पहुंचा तो बहन के सिर पर चोट और शरीर पर खून के धब्बे देखकर उसकी चीख निकल गई। वह अपनी बहन की इस हालत को देख कर स्तब्ध रह गया।
Read more: लोकसभा चुनाव के बाद से गरमाई UP की राजनीति, लखनऊ में RSS और BJP की अहम बैठक
पुलिस ने की तत्परता से कार्रवाई
पीड़िता के भाई ने सौरभ सिंह और उसके चार अज्ञात साथियों पर लखनऊ के पीजीआई थाना में गैंगरेप की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई। गांव में मातम का माहौल है और हर जगह शिक्षक की करतूत पर गुस्सा देखा जा रहा है। लखनऊ पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Read more: RSS प्रमुख Mohan Bhagwat के बयान पर विपक्ष ने ली चुटकी, PM मोदी पर भी साधा निशाना
बीएसए ने किया सस्पेंड, जांच के आदेश
बीएसए उन्नाव संगीता सिंह ने गैंगरेप के आरोपी शिक्षक सौरभ सिंह को सस्पेंड करते हुए दो सदस्यीय टीम गठित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया और स्लाइड बनाकर लैब भेजा गया है। बिसरा भी प्रिजर्व किया गया है।
Read more: Unnao Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ट्रक से जा भिड़ी, पांच की मौत
समाज को जागरूक होना होगा
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हैं। ऐसे मामलों में समाज को जागरूक और सतर्क रहना चाहिए। बच्चों की सुरक्षा के लिए केवल कानूनी कार्रवाई ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि हमें अपनी सामाजिक संरचना को भी मजबूत करना होगा। स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में सख्त निगरानी और सुरक्षा उपायों को लागू करना आवश्यक है