Unnao Accident: उन्नाव(Unnao)-हरदोई मार्ग पर बुधवार रात करीब दो बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चावल से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान पर पलट गया, जिसमें महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। हरदोई जिले के कछौना थाना क्षेत्र के समौधा गांव की मूल निवासी सरला उम्र 33 पिछले छह साल से अपने मायके बेहटा मुजावर में रह रही थी। सरला के माता-पिता परमेश्वर और देवकी की पहले ही मौत हो चुकी है। वह बेहटा मुजावर थाना के पुराने भवन के पास संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर चाय और मिठाई की दुकान चलाती थी।
रात में पलटा ट्रक
बुधवार की रात सरला रोज की तरह अपने दोनों बेटों करण उम्र 5 और विक्की उम्र 13 के साथ दुकान पर ही सोई हुई थी, जबकि उसके पति राजकुमार बारिश होने की वजह से सामने स्थित मार्केट के बरामदे में सो रहे थे। रात करीब दो बजे एक चावल लदा ट्रक बांगरमऊ की ओर से आ रहा था और अनियंत्रित होकर सरला की दुकान पर पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष फूल सिंह मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से चावल के बोरे हटवाकर तीनों को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत बांगरमऊ सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से राजकुमार पूरी तरह से टूट गया हैं। उसकी पत्नी और घर का चिराग दोनों ही नहीं रहें।
Read more: Saharanpur: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे का संविधान का मजाक उड़ाते वीडियो हुआ वायरल
ट्रक चालक फरार
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। इस दौरान करीब तीन घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा और दोनों तरफ वाहनों की करीब चार किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं। सीओ अरविंद कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने जानकारी दी कि मृतका के पति राजकुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
Read more: Bihar में पुलों का गिरना जारी! सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, नीतीश सरकार पर उठे सवाल
मोहल्लें में छाया शोक का माहौल
इस दर्दनाक हादसे में सरला और उसके दो बच्चों की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोग इस घटना से गमगीन हैं और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। सरला और उसके बच्चों की अंतिम विदाई ने सबको भावुक कर दिया। इस हादसे ने फिर से सड़कों पर सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की सख्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन को ऐसे हादसों को रोकने के लिए और अधिक प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है ताकि किसी और परिवार को इस तरह की त्रासदी का सामना न करना पड़े।