Election Commission:केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर मुश्किलो में घिरते नजर आ रहे हैं.मंगलवार को चुनाव आयोग ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को केंद्रीय मंत्री और BJP उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर की तरफ से सौंपे गए हलफनामे के डिटेल्स में किसी भी बेमेल जानकारी को वेरिफाई करने के निर्देश दिया है।
Read More:PM Modi को MP में नजर आया केसरिया सागर,बोले-‘4 जून को दिखेगा माताओं-बहनों का प्यार’
दरअसल, कांग्रेस ने राजीव चंद्रशेखर द्वारा दायर हलफनामे में वास्तविक और घोषित संपत्ति में अनियमितता का दावा करते हुए इसकी जांच के लिए चुनाव आयोग का रुख किया था.चंद्रशेखर कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरुर के खिलाफ चुनाव में उतरे हैं.बता दें कि,कानून के मुताबिक नामांकन पत्र या हलफनामे में किसी भी प्रकार की जानकारी छुपाने पर 6 महीने तक की कैद या जुर्माना व दोनों की सजा हो सकती है।
जांच मे दोषी पाए जाने पर होगी सजा
प्रक्रिया के अनुसार निर्वाचन आयोग ने CBDT को चंद्रशेखर द्वारा सौंपे गए हलफनामे के विवरण में किसी भी बेमेल विवरण को सत्यापित करने का निर्देश दिया है.हलफनामे में किसी भी तरह की बेमेल और गलत जानकारी देने के मामले में लोक प्रतिनिधित्व अधिनयम 1951 की धारा 125ए के तहत निपटा दिया जाता है.कानून के मुताबिक,नामांकन पत्र या हलफनामे में कोई भी जानकारी छुपाने पर 6 महीने तक की कैद या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
28 करोड़ रुपये से अधिक की घोषित संपत्ति
केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपने हलफनामे में 28 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है.राजीव ने 4 अप्रैल को चुनाव अधिकारियो के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. दाखिल हलफनामे में चंद्रशेखर ने बताया,उनकी चल संपत्ति का कुल मूल्य 13,69,18,637 रुपये है जबकि उनकी पत्नी के पास 12,47,00,408 रुपये की संपत्ति है.इसमें मौजूद नकदी, बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और सहकारी समितियों में जमा का विवरण, साथ ही बॉन्ड, डिबेंचर, शेयर, कंपनियों/म्यूचुअल फंड और अन्य वित्तीय इकाइयों में निवेश भी शामिल है.वहीं, उनकी चल संपत्ति में 1942 मॉडल की ‘रेड इंडियन स्काउट’ भी शामिल है जो कि कर्नाटक में पंजीकृत है.इसके साथ ही उनके पास आभूषण,सर्राफा और 3.25 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अन्य मूल्यवान वस्तुएं भी हैं।
Read More:RJD ने चला नया दांव!Purnia से पप्पू के खिलाफ प्रचार करेंगे Rahul Gandhi ?
ऐसे हुई विवाद की शुरुआत
चंद्रशेखर के चुनावी हलफनामे पर विवाद तब खड़ा हो गया जब वित्त वर्ष 2021/22 के लिए उनकी आय सिर्फ 680 रुपये दिखाई गई.उनके हलफनामे की जानकारी को गलत बताते हुए विपक्षी दल कांग्रेस ने जांच की मांग की थी.कांग्रेस पार्टी के अनुसार राजीव चंद्रशेखर ने अपने चुनावी हलफनामे में कई गलतियां की हैं.उन्होंने अपने बॉन्ड, शेयर और डिबेंचर को दायित्व (जिन्हें किसी और को देना पड़ता है) के रुप में दिखाया है.इसके जरिए उन्होंने आंकड़ों में हेर-फेर किया है और अपनी संपत्ति 36 करोड़ दिखाई है.इसके अलावा उन्होंने 9 करोड़ और 13 करोड़ के आंकड़े 2 जगह अलग-अलग लिखे हैं.कांग्रेस ने ये भी कहा है कि,राजीव चंद्रशेखर ने अपने हलफनामे में 2 संपत्तियों का जिक्र ही नहीं किया है.कोरमंगला ब्लॉक 3 के रिहायशी इलाके में उनकी इन संपत्तियों की कीमत सैकड़ों करोड़ में है.हालांकि,बेंगलुरु की इस संपत्ति को उन्होंने अपने पते के रूप में जरूर बताया है।