Union Minister Gajendra Singh Shekhawat : केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज ग्रेटर नोएडा में इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो की 4 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.इस दौरान उन्होंने कहा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भारत तेजी से तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है…मेरा मानना है पर्यटन का क्षेत्र भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभा सकता है।
4 दिवसीय IHE एक्सपो का उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने IHE एक्सपो में कहा,भारत में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं भारत में जिस तरह की संभावना है भारत में जिस तरह की विविधता है पूरी दुनिया की नजर भारत की तरफ बढ़ रही है.आने वाले समय में पर्यटन के क्षेत्र में सबसे तेजी से भारत बढ़ेगा ये तय है।भारत को और कैसे तेजी से बढ़ाया जा सके इस क्षेत्र में भारत के प्रधानमंत्री लगातार काम कर रहे हैं.इस क्षेत्र में राज्यों को मिलकर काम करना चाहिए राज्य ये तय करें किस तरह से पर्यटन की संभावनाओं को तलाशा जाए।
Read more : BSF New DG: SSB के DG दलजीत सिंह चौधरी संभालेंगे BSF का प्रभार..अगले आदेश तक के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी
एक ही छत के नीचे 4 अन्य प्रमुख आयोजन
नोएडा में आयोजित 4 दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो प्रदर्शनी के साथ ही चार प्रमुख आयोजन भी हो रहे हैं जो हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र से संबंधित हैं जिसमें कैटरिंग एशिया, टेंट डेकोर एशिया और आयुर्योग एक्सपो शामिल हैं.यह सभी आयोजन एक ही छत के नीचे हॉस्पिटैलिटी उद्योग के समागम के तौर पर होंगे जिससे इस क्षेत्र की बहुआयामी जरूरतों के लिए एक समग्र समाधान प्रदान किया जा सके।
Read more : BSF New DG: SSB के DG दलजीत सिंह चौधरी संभालेंगे BSF का प्रभार..अगले आदेश तक के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी
हॉस्पिटैलिटी उद्योग के लिए खास प्रोग्राम
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित ये संयुक्त आयोजन हॉस्पिटैलिटी उद्योग के पेशेवरों के लिए बेहद खास है क्योंकि ये उन्हें नवीनतम रुझानों, प्रौद्योगिकियों और सेवाओं के बारे में जानने का मौका देगा और हॉस्पिटैलिटी उद्योग में नए लोगों से जोड़ने और संपर्क स्थापित करने में मदद करेगा.वियतनाम से राजनयिक, हॉस्पिटैलिटी पेशेवर, शेफ और उनके सहयोगी IHE 2024 में शामिल होंगे ताकि भारत और उसके हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र के साथ व्यावसायिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत किया जा सके।
हिमाचल प्रदेश IHE 2024 में फोकस राज्य के रूप में शामिल होगा और हिमाचल पर्यटन विभाग यहां अपने शानदार पर्यटन स्थलों का प्रचार करेगा.इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के चेयरमैन, डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि,ये एक्सपो हमारे लिए एक-दूसरे से सीखने, नई साझेदारियां बनाने और विकास एवं सहयोग बढ़ाने का मौका है।