नालंदा संवाददाता : Virendr Kumar
नालंदा : नालंदा जिला अंतर्गत नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के चरुईपर इलाके में अनियंत्रित ट्रक ने स्कूली छात्र को कुचल दिया। जिससे छात्र की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया कि सुरेंद्र पासवान के 14 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार अपने भाई के साथ स्कूल पढ़ने जा रहा था, तभी सरमेरा बिहटा स्टेट हाईवे 78 पर ट्रक ने अभिषेक कुमार को रौद दिया।
जिससे छात्र अभिषेक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए और सरमेरा बिहटा स्टेट हाईवे 78 सड़क को जामकर हंगामा किया और वाहनों में तोड़फोड़ भी की। सड़क जाम होने से स्टेट हाईवे 78 सरमेरा बिहटा सड़क पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई और आने जाने बाले यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नुरसराय थाना पुलिस घटनास्थल कहां पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई है।
Read more : हर साल 23 अगस्त को देश मनाएगा “नेशनल स्पेस डे”
टॉप 10 सूची में शामिल नीति यादव को किया गिरफ्तार
नालंदा संवाददाता : Virendr Kumar
नालंदा : नालंदा जिला के रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह और अमित कुमार के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर आशानगर इलाके से टॉप 10 सूची में शामिल अपराधी नीति यादव को गिरफ्तार किया है।
घटना के संबंध में रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नीति यादव रहुई थाना क्षेत्र इलाके के टॉप 10 सूची में शामिल है और इसके कई अपराध नालंदा जिले कई थाने में अंकित है। नीति यादव पिछले 8 वर्षों से कई कांडों में फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।