UGC NET December Registration 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या UGC NET 2023 के दिसंबर 2023 संस्करण के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार दिसंबर में होने वाले UGC NET की परीक्षा में बैठना चाहते है वे उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 सितंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2023 तक है।
एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2023 के ऑनलाइन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 अक्टूबर 2023 तक चलेंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान 29 अक्टूबर रात 11:50 बजे तक करें. एप्लीकेशन विंडो बंद होने के बाद, 30 से 31 अक्टूबर (रात 11:50 बजे) को फॉर्म एडिट विंडो दो दिन के लिए खुलेगी।
Read more: मेरी बहना, ऐसा भैया मिलेगा नहीं, मैं चला जाऊंगा, तब याद आऊंगा’-CM शिवराज सिंह
दिसंबर में होगा एग्जाम
UGC NET मे बैठने वाले विद्यार्थियो के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूजीसी नेट का एग्जाम दिसंबर 2023 में होगा। यूजीसी अध्यक्ष ने पहले ही नेट की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी थी। जिसके अनुसार परीक्षा 6 से 22 दिसंबर 2023 के बीच होगा।
शैक्षिक- योग्यता
उम्मीदवारो के पास किसी भी विषय में मास्टर्स डिग्री कर चुके विद्यार्थियों और M.A फाइनल इयर के विद्यार्थियो को परीक्षा के लिए आवेदन दे सकते हैं। आवेदन करने के लिए मास्टर्स डिग्री में 55% होना जरूरी है।
Read more: राखी के मौके पर Big- B ने CM Mamata Banerjee को किया इनवाइट
आवेदन- शुल्क
UGC NET में आवेदन करने वाले जनरल/ अनारक्षित उम्मीदवारो को 1150 रुपये, ओबीसी , ईडब्ल्यूएस, एनसीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी, एसटी, और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारो को 325 रुपये निर्धारित की गई है।
परीक्षा – पैर्टन
UGC-NET परीक्षा ऑनलाइन मोड में दो स्टेज में होता है। पेपर 1 सभी स्टूडेंट्स के लिए कॉमन होता है और इसमें टीचिंग, रिसर्च एपटिट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग और बेसिक GK पूछे जाते है। पेपर 2 स्टूडेंट के सिलेक्टेड सब्जेक्ट का टेस्ट होता है। एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 40% स्कोर करना जरूरी है। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, इसके 2 पेपर होंगे। दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव और मल्टीप्ल चॉइस प्रश्न होंगे। दोनों पेपरों के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा और परीक्षा 300 अंकों की होगी। परीक्षा का समय 3 घंटे रहेगा।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले यूजीसी नेट की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- NTA UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें।