हमीरपुर संवाददाता- ब्रजेश ओझा
हमीरपुर: हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के रौरौ गांव में खेतों से पानी निकालने जा रहे बाइक सवार दो युवकों की विरमा नदी के रपटा में बह जाने से मौत हो गई…सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है…युवकों की मौत से गांव में मातम छा गया है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के रौरौ गांव निवासी धर्मराज राजपूत (32) व ज्ञानसिंह (30) श्रीवास पेशे से किसान थे… दोनों गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे खेतों में बनी बंधियां को देखने के लिए घर से बाइक से गए थे… तभी चेकडैम से निकलते समय दोनों युवक रपटे में बह गए…नदी के गहरे पानी में डूबने से दोनों युवकों की मौत हो गई…दोनों युवकों के शव झाडियों के बीच पानी में उतराते देख मछुआरों ने उन्हें नदी से बाहर निकाला और परिजनों को इसकी जानकारी दी….
आनन फानन में परिजन दोनों युवकों को सीएचसी राठ लेकर पहुंचे ..जहां चिकित्सक सतेंद्र यादव ने दोनों को मृत घोषित कर दिया…दोनों युवकों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों सहित ग्रामीणों में मातम छा गया…फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Read More: जाने क्यों मिली मस्जिद के सामने कुरान जलाने की अनुमति…
बताया गया कि धर्मराज के पिता जयसिंह के नाम पर 50 बीघा जमीन थी, तथा ज्ञानसिंह के पिता ख्यालीराम के पास पांच एकड़ जमीन थी… मृतक अपने परिवार के साथ खेती करते थे…दोनों युवकों की मौत होने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तथा गांव में मातम छाया हुआ है।
राठ कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नदी के गहरे पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हुई है…दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है…और आगे की कार्यवाही की जा रही है।