हरदोई संवाददाता- हर्षराज
Hardoi: हरदोई मे तहरीर लिखाने गए दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट हई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों पक्षो के बीच विवाद चल रहा था। तहरीर पर हुई मारपीट के बाद पुलिस ने दोनो पक्षो का चालान कर दिया है।
हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में आलू खरीदने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पाली थाने के सामने तहरीर लिखा रहे थे कि उसी दौरान दोबारा फिर से दोनो पक्षो में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया है। मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
आलू खरीदने के दौरान हुई मारपीट
पाली थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में खेत पर गयासुद्दीन व रिसालत के बीच आलू खरीदने के दौरान मारपीट हो गई। जिसके बाद गयासुद्दीन पाली थाने के सामने तहरीर लिखाने आए थे, बताया गया कि तभी रिसालत भी वहां पहुंच गया और दोनों पक्षों के लोग एक बार फिर आमने सामने आ गए और आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में काफी देर तक मारपीट हुई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर चालान कर दिया है। मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वहीं मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि आलू खरीदने को लेकर वाद विवाद में मामला तूल पकड़ा और फिर घटनाक्रम मारपीट तक पहुंच गया। मामले को लेकर स्थानीय पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।