उ0प्र (सुल्तानपुर): संवाददाता- आशुतोष श्रीवास्तव
Sultanpur: सुल्तानपुर जिले में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। जबकि शुक्रवार को फिर दो मरीज सामने आए जिन्हें मेडिकल कॉलेज के पुरुष चिकित्सालय स्थित वार्ड में भर्ती कराया गया है। चिंताजनक बात यह है कि अब तक मिले एक भी मरीज की एलाइजा जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अस्पताल में धूल फांक रही जांच की मशीन लगाने के लिए केवल कागजी घोड़े दौड़ रहे है।
डेंगू वार्ड में 8 बेड किये गए सुरक्षित
दरअसल आपको बता दे कि करीब एक माह पहले जिले में डेंगू का पहला मामला सामने आया था। इसके बाद से एक-दो मरीज आए दिन मिल रहे है। अब तक डेंगू वार्ड में कुल 8 बेड सुरक्षित किये गए है। 2 मरीज भर्ती कराए जा चुके हैं। बीते शुक्रवार को लंभुआ तहसील और नगर कोतवाली क्षेत्र के दो नए मरीज भी वार्ड में भर्ती कराए गए। इन सभी को कार्ड टेस्ट में डेंगू पॉजीटिव पाया गया है। जिले में एलाइजा जांच की मशीन आ जाने के बावजूद उसे लगाया नहीं जा सका है। ऐसे में अब तक आए कुल केस के 15 सैंपल रायबरेली भेजे जा चुके हैं।
Read more: नजर डालते है मदर टेरेसा पर, जिनके सहयोग ने बना दी लोगो की जिन्दगी..
सीएमओ ने दी जानकारी
सीएमओ डॉ. ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि जनपद में अभी तक डेंगू के 2 मरीज पाए है। रोकथाम के लिए टीम गठित कर लगाए गए है। जहां डेंगू के मरीज पाए जा रहे है वहां फागिंग कराये जा रहे है। जब कि अस्पताल में 8 बेड सुरक्षित कर दिया गया है। पहली बात तो यह कि यदि बुखार हल रहा है तो पैरासिटामोल के अलावा कोई दवा और न खाए। अपने नजदीकी अस्पताल में दिखाए और नियमानुसार कार्यवाही करें और घर की साफ सफाई करें। डेंगू मच्छर से ही फैलता है। पूरी बाही की शर्त पहने और घरों के पास पानी जमा न होने दे। वही अभी तक किसी भी मरीज की रिपोर्ट रायबरेली से नहीं आई है वापस। जबकि अस्पताल में रखी नई मशीन को लगाने के लिए पत्राचार किया गया है।