लखनऊ संवाददाता: मोहम्मद कलीम
- दो लाख कीमत के आठ मोबाइल बरामद
लखनऊ: Mobile Theft in Lucknow Charbag, GRP ने Lucknow Juction के Plateform Number छह से सोमवार को पार्सल खोलकर Mobile की चोरी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ ही Delhi से Lucknow आने वाली VIP Train Lucknow mail के पार्सल के पैकेट से मोबाइल चोरी का खुलासा हो गया है। कब्जे से दो लाख रुपये कीमत के आठ मोबाइल बरामद किए गए।
read more: देशी शराब भट्टी से शराब बनाने के उपकरण के साथ कारोबारी गिरफ्तार
लखनऊ मंडल के Plateform नंबर छह पर Mobile Theft के मामले में गिरफ्तारी की गई
Charbag GRP प्रभारी Sanjay Kharwar के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक रेलवे संजीव सिन्हा के निर्देशन में टीम गठित कर कारवाई की गई है। Banthara निवासी रजनीश कुमार, आशीष रावत को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें मुखबिर की सूचना पर Mobile Theft in Lucknow Charbag पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के Plateform नंबर छह से पकड़ा गया। उनके पास से अलग-अलग कंपनियों के आठ मोवाइल फोन बरामद किए गए हैं।
Mobile Theft in Lucknow Charbag: चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुए लखनऊ जंक्शन के चोर
गिरफ्तार चोर Lucknow Juction पर पार्सलों की Loading – Unloading करते थे। Lucknow में Delhi से आने वाले पार्सलों के पैकेटों को खोलकर Mobile पार कर देते थे। शातिर चोरी के Mobile बेचने की फिराक में थे, जहां उन्हें गिरफ्तार किया गया। Team में उपनिरीक्षक फनीश सिंह, सिपाही रमेश यादव, राजन त्रिपाठी, अजीत सिंह, वीरपाल, अमिल लखेरा रहे।