फरीदाबाद संवाददाता : मनोज सूर्यवंशी
फरीदाबाद : यूपी के जिला फरीदाबाद में कारोबारी से ₹10000000 फिरौती मांगने के आरोप में फरीदाबाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन और 2 सिम बरामद की है । खास बात यह है कि इनमें से एक आरोपी कारोबारी के ऑफिस पर ही काम करता था और कारोबारी ने पिछले दिनों उसे हटा दिया था । फिलहाल पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
READ MORE : प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी ने खुद को मारी गोली…
कारोबारी को दी जान से मारने की धमकी
पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहे इन दोनों युवकों पर आरोप है कि इनमें से एक ने फिरौती मांगी जबकि दूसरे ने उसे सिम उपलब्ध कराने का काम किया । मोनू नाम के इस आरोपी ने एक व्यापारी को फोन कर कर कहा कि वह दीपक तीतर बोल रहा है और उसे फिरौती के रूप में ₹10000000 चाहिए । आरोपी ने कहा कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वह व्यापारी और उसके परिवार को जान से मार देगा । पहली बार तो व्यापारी ने ऐसे मजाक समझ कर भुला दिया।
READ MORE : एलायंस क्लब व वृद्धाश्रम के संयुक्त तत्वाधान में वृद्धजन करेंगे रुद्राभिषेक..
दो आरोपियों की तलाश जारी
लेकिन जब दूसरी बार फोन आया तो व्यापारी ने सूरजकुंड थाने में इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल सिम विक्रेता सत्य प्रकाश को गिरफ्तार किया , जिससे पूछताछ में पता चला कि उसने मोनू नाम के एक युवक को 7 सिम ₹4000 में बेचे थे । इस पर पुलिस ने आरोपी मोनू को भी गिरफ्तार किया । मोनू ने बताया कि वह व्यापारी के यहां सफाई का काम करता था । पिछले दिनों व्यापारी ने उसे हटा दिया था , इसी बात से वो नाराज था और उसने फिरौती मांगने का प्लान बनाया था । पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोनू और मोबाइल सिम विक्रेता सत्य प्रकाश को तो गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके दो अन्य साथियों की तलाश जारी है।