New Nasa Chief Jared Isaacman: हाल ही में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ लेने से पहले अपनी टीम में काम करने वाले का इन दिनों चुनाव करने में जुटे हैं। ट्रंप ने अब तक अपनी सरकार में कई बड़ी हस्तियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है जिनमें एक प्रमुख नाम टेस्ला कंपनी के मालिक और दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क का नाम भी शामिल है।
Read More: Martial law: क्या है मार्शल लॉ और दक्षिण Korea में क्यों मचा है बवाल बवाल?
जेरेड इसाकमैन को ट्रंप ने बनाया NASA प्रमुख
इसी कड़ी में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टीम में जुड़ने वाले एक और शख्स का नाम सामने आया है जिसको ट्रंप ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की जिम्मेदारी सौंपी है। डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति टेक उद्योगपति और एटंरप्रेन्योर जेरेड इसाकमैन को नासा के अगले प्रमुख के तौर पर चुना है जेरेड इसाकमैन (Jared Isaacman) और एलन मस्क के बीच एक बिजनेस मैन होने के नाते संबंध है जो अब अमेरिका में नासा प्रमुख की जिम्मेदारी संभालेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ट्रूथ सोशल नामक प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा कि,जेरेड नासा के मिशनों को अब आगे बढ़ाएंगे इससे स्पेस साइंस,टेक्नलॉजी में अमेरिकी की कामयाबी का रास्ता खुलेगा अंतरिक्ष के प्रति जेरेड का जुनून,एस्ट्रोनॉट का अनुभव,ब्रह्रांड के रहस्यों तो उजागर करने के प्रति उनका समर्पण उन्हें नासा को एक साहसिक नए युग में ले जाने के लिए आदर्श बनाता है।
Read More: Al-nassr बनाम Al sadd: रियाद में एएफसी चैंपियंस लीग की रोमांचक जंग आज
शिफ्ट-4 नामक कंपनी के संस्थापक हैं इसाकमैन
ट्रंप की पोस्ट पर इसाकमैन (Jared Isaacman) ने जवाब देते हुए एक्स पर लिखा,मैं नासा के अगले प्रशासक के रुप में सेवा करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नामित किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आपको बता दें कि,जेरेड इसाकमैन शिफ्ट 4 के संस्थापक और सीईओ हैं यह एक प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी है जेरेक का जन्म 11 फरवरी 1983 को अमेरिका के न्यू जर्सी में हुआ था उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई वेस्टफील्ड में की स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद इसाकमैन ने एम्ब्री-रिडल एरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया यहां से उन्होंने एरोनॉटिक्स में स्नातक की डिग्री हासिल की।
इंस्पिरेशन-4 मिशन में कर चुके कमांडर के रुप में काम
जेरेड इसाकमैन (Jared Isaacman) ने 1999 में यूनाइटेड बैंक कार्ड (United Bank Card) नाम से अपनी कंपनी की शुरुआत की जिसको बाद में उन्होंने हार्बरटच नाम दिया गया 2020 में अपनी कंपनी का नाम बदलकर उन्होंने शिफ्ट 4 पेमेंट्स कर दिया और 2012 में ड्रेकन इंटरनेशनल की शुरुआत की जो पायलटों को प्रशिक्षित करती है।इसाकमैन ने फरवरी 2021 में इंस्पिरेशन-4 मिशन के कमांडर के रुप में काम किया जो स्पेस-एक्स द्वारा संचालित पहला निजी मानव अंतरिक्ष मिशन था।
Read More: Bangladesh में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर भड़की शेख हसीना,मोहम्मद यूनुस को बताया मुख्य साजिशकर्ता….