Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक गहमागहमी की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और एनसीपी-एसपी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने बड़ा दावा किया है कि महाविकास अघाड़ी (MVA) अगले विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतेगी. उन्होंने यह बयान बीजेपी के पूर्व विधायक सुधाकर भालेराव के एनसीपी-एसपी की सदस्यता ग्रहण करने के कार्यक्रम में दिया है.
Read More: नहीं खत्म हो रहा VIP Culture,बत्ती की लालसा में चूर-चर नजर आ रहे मेयर का वीडियो वायरल
एनसीपी-एसपी को सशक्त बनाने की जरूरत

बताते चले कि शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा, “महाराष्ट्र में बदलाव लाने के लिए एनसीपी-एसपी को सशक्त बनाने की जरूरत है. जो लोग गलत कर रहे हैं उन्हें जवाबदेह बनाना जरूरी है. “बता दे कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं और पवार का विश्वास है कि महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) इनमें से बहुमत हासिल करेगी. खैर यह तो चुनाव होने के बाद ही पता चलेगा.
बीजेपी के नेता महाविकास अघाड़ी में शामिल

हाल ही के दिनों में, राज्य की राजनीति में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं. बीजेपी के कई नेता महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) में शामिल हो रहे हैं. मराठवाड़ा में दो से तीन नेताओं ने बीजेपी को छोड़ दिया है. पूर्व गृह मंत्री डॉ. माधव किन्हालकर ने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया, और आज पूर्व विधायक सुधाकर भालेराव ने भी बीजेपी की सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा देकर एनसीपी में शामिल हो गए हैं.
Read More: Anant-Radhika की शादी से पहले एंटीलिया में शिव शक्ति पूजा, बॉलीवुड सितारे हुए शामिल
विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने की तैयारी

आपको बता दे कि मुंबई के यशवंतराव चव्हाण हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सुधाकर भालेराव ने एनसीपी-एसपी की सदस्यता ग्रहण की है. इस दौरान शरद पवार (Sharad Pawar) ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल फूंकने की बात कही है. उन्होंने यह भी बताया कि महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) को कितनी सीटें मिलेंगी इसका हिसाब-किताब पहले ही तैयार कर लिया गया है.
कार्यकर्ताओं का एनसीपी में शामिल होना
शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा, “चुनाव के बाद कार्यकर्ता एनसीपी में शामिल होने आ रहे हैं. अगर तस्वीर बदलनी है तो अच्छी बात है कि कार्यकर्ता एनसीपी को ताकत देने आ रहे हैं. हम जबरदस्त ताकत बनाना शुरू कर रहे हैं. उदगीर और देवलाली से कार्यकर्ता आ रहे हैं, पिछली बार उन्होंने एनसीपी उम्मीदवार को चुना था.”
विधायकों को सही सबक सिखाने की जरूरत

इसी कड़ी में आगे उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने अपना वोट देकर विधायकों को विधानसभा में भेजा, लेकिन कुछ विधायकों ने समर्थन छोड़कर एक अलग रुख अपनाया. शरद पवार (Sharad Pawar) ने यह भी कहा कि लोगों को कुछ चीजें पसंद नहीं आईं और जो लोग चुने गए हैं उन्हें सही तरह का सबक सिखाने की जरूरत है. इस प्रकार, महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) और शरद पवार का आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. एनसीपी-एसपी के सशक्तिकरण के साथ ही राज्य की राजनीति में बदलाव की संभावना भी बनी हुई है.
Read More: Agniveer News: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला,पूर्व अग्निवीरों को CISF में मिलेगा 10% आरक्षण