औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
Uttar Pradesh: औरैया महाराज गंज से मथुरा जा रही दर्शनार्थियों की बस में पीछे से मोरंग भरे ट्रक ने मारी टक्कर 20 लोग हुए घायल। घायलों को पुलिस एवं एम्बुलेंस की मदद से 50 सैया जिला अस्पताल एवं 100 सैया जिला अस्पताल में कराया गया। भर्ती जिनमें चार की हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर किया गया रेफर। वही पुलिस द्वारा ट्रक ड्राइवर को लिया गया। हिरासत में बस मे करीब 70 लोग थे सवार औरैया नेशनल हाईवे के मिहौली ओवर ब्रिज के पास की घटना।
Read more: ट्रिपल मर्डर केस में पीड़ित परिजनों से मिलने पहुँचे चिराग पासवान
70 लोग महाराजगंज से मथुरा जा रहे
औरैया महाराज गंज से ट्रेबल्स की बस में सवार होकर 70 लोग महाराजगंज से मथुरा जा रहे थे। दर्शन करने तभी बस औरैया के नैशनल हाइवे के मिहोली ओवर ब्रिज के पास कुछ तकनीकी खराबी आने की कारण बस ड्राइवर द्वारा गाड़ी को रोककर ठीक करने लगा तभी पीछे से मोरंग लेकर आ रहे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
जिस से बस में सवार 20 लोग घायल हो गए घटना की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दी गई घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल 100 सैया एवं 50 सैया जिला अस्पताल करीब 20 लोग भेजे गए।
4 की हालत गंभीर
जिसमें 4 की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।वही अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा हैं। पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर सभी के लिए उनके घर पहुंचाने के लिए रोडवेज की आरएम से बात कर ली गई है और उनको घर भेजा जा रहा ।सभी घायलों के घर बालों को सूचना दे दी गई है।वही ट्रक ड्राइवर को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया हैं।
बस में सवार लोग घायल
वही गाड़ी में सवार दर्शनार्थियों ने बताया वह महाराज गंज से निकले हुए थे तीर्थ यात्रा के लिए वह पहले कानपुर मंदिर घूमे उसके वाद मथुरा वृंदावन के लिए निकले थे। तभी औरैया के नेशनल हाईवे के मिहौली ओवर ब्रिज के पास तकनीकी खराबी आने पर बस ड्राइवर द्वारा ठीक किया जा रहा था।और बस की पीछे कुछ लोग पीछे से आने वाले वाहनों को रोक रहे थे। तभी मोरंग भरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें बस में सवार लोग घायल हो गए ।