Money Laundering Case : भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी और एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े एक बार फिर खबरों की सुर्खियों में लौट आए हैं.समीर वानखेड़े के खिलाफ रिश्वतखोरी के मामले में पहले ही सीबीआई जांच कर रही थी इस मामले में अब ईडी ने उनके खिलाफ जांच की शुरुआत कर दी है.समीर वानखेड़े इससे पहले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खाने के ड्रग्स मामले में चर्चा में आए थे जहां उनके खिलाफ आर्यन खान से 25 करोड़ रुपेय रिश्वत लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी.इस मामले में एक्टर शाहरुख खान के बेट आर्यन खान को फंसाने की बात सामने आई थी।
Read more : Sharmistha Mukherjee ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर क्यों मांगा न्याय
समीर वानखेड़े ने ड्रग्स केस में आर्यन खान को किया था अरेस्ट
जगजाहिर है कि,शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जब ड्रग्स मामले में फंसे थे उस वक्त समीर वानखेड़े एनसीबी में मुंबई जोनल प्रमुख थे.समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी ने साल 2021 में मुंबई में एक क्रूज पर छापा मारा था और क्रूज से आर्यन खान को अरेस्ट किया था.इस मामले में आर्यन खान को करीब 1 महीने तक जेल में रहना पड़ा था लेकिन मई 2022 में पर्याप्त सबूत ना मिलने की दशा में आर्यन खान को ड्रग्स केस में सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था।
Read more : Haldwani हिंसा का तीसरा दिन,जानें कैसा है आज का माहौल..
ED ने PMLA एक्ट के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया
ईडी ने शनिवार को समीन वानखेड़े के खिलाफ पीएमएलए एक्ट के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.ईडी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ ये केस सीबीआई की एफआईआर के आधार पर दर्ज किया है.समीर वानखेड़े के अलावा ईडी ने एनसीबी के 3 अन्य अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।वहीं समीर वानखेड़े ने ड्रग्स केस में जब आर्यन खान को अरेस्ट किया था इसके बाद समीर वानखेड़े की खूब तारीफ भी हुई थी लेकिन जैसे-जैसे मामले की जांच आगे बढ़ी तो इस केस में समीर वानखेड़े के उल्टा फंसते नजर आए और जांच में सामने आया कि,आर्यन खान को फर्जी तरीके से फंसाने की कोशिश की जा रही थी और उनके बचाव के लिए 25 करोड़ रुपये रिश्वत की मांग की गई थी।