Reporter- MOHD KALEEM
लखनऊ। पति की पिटाई और प्रताड़ना से परेशान होकर विवाहिता ने फांसी लगा कर जान दे दी थी। यह आरोप लगाते हुए विवाहिता की मां ने दामाद और उसके परिवार के खिलाफ गुडंबा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
बाराबंकी निवासी विटाना देवी ने बेटी अंकिता यादव (35) की शादी गुडंबा सेमरा निवासी रामआधार से की थी। जो निजी कम्पनी में काम करता है। 15 जून को अंकिता ने घर में दुपट्टे का फंदा बना कर फांसी लगा ली। बड़ी बेटी आकांक्षा ने मां का शव लटकते देख नानी विटाना और मामा सुमित को सूचना दी। इसके बाद विटाना बेटी की ससुराल पहुंची। शव की अंतिम क्रिया करने के बाद विटाना ने गुडंबा कोतवाली में तहरीर दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि रामआधार के संबंध एक महिला से हैं। यह बात अंकिता को पता चल गई थी। विरोध करने पर आरोपी मारपीट करता था। इस कारण कुछ वक्त पूर्व अंकिता बच्चों को लेकर मायके चली गई। इस बीच राम आधार परिवार वालों संग बाराबंकी पहुंचा। वहां पत्नी के साथ दोबारा मारपीट नहीं करने की बात कही। इस कारण अंकिता वापस आ गई। आरोप हैं कि ससुराल पहुंचते ही रामआधार ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे तंग होकर 15 जून को अंकिता ने फांसी लगा ली। इंस्पेक्टर नीतीश श्रीवास्तव ने बताया कि विटाना देवी की तहरीर पर रामआधार, जेठ राम नरेश, जेठानी भतीजे उमेश राम हरक व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मां की डांट से परेशान छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
पारा में मां की डांट से परेशान कक्षा नौ की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वहीं, काकोरी में एक दर्जी ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पारा के डूडा कालोनी में विकास सिंह के अगल-बगल दो फ्लैट हैं। बेटी शिवांशी (13) कक्षा नौ की छात्रा थी। बीती रात को पढ़ाई को लेकर उसकी मां ने पढ़ाई को लेकर शिवांशी को डांटा था। इसके बाद वह पड़ोस वाले फ्लैट में सोने चली गई। विकास के मुमाबिक बेटी काफी देर तक सोकर नहीं उठी। वह उसे जगाने गए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया। खिड़की से झांककर देखा तो बेटी शिवांशी का शव पंखे के कुंडे से साड़ी के फंदे के सहारे लटका हुआ था। वहीं, काकोरी के जलियामऊ निवासी सचिन प्रजापति (21) पेशे से दर्जी था। सुबह सचिन का शव घर के ऊपर वाले में बरामदे लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। इंस्पेक्टर काकोरी विजय यादव के मुताबिक मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
दुकान के बाहर मिला मजदूर का शव
पारा में देर रात दुकान के बाहर मजदूर का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। इंस्पेक्टर पारा श्रीकांत राय के मुताबिक सूर्यनगर क्रासिंग के पास संजय सिंह की आस्था ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। दुकान पर कानपुर के महाराजपुर निवासी विनोद कुमार (39) मजदूरी करता था। देर रात दुकान के बाहर मरणासन्न हालत में विनोद के पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने उसे लक्ष्मीबाई अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह नशे का आदी था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।