Kyrgystan Student Attack:किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में मेडिकल की पढ़ाई करने गए छात्रों को यहां मुसीबतों का सामना करना पड़ा रहा है.मेडिकल की पढ़ाई कर रहे यहां विदेशी छात्रों के साथ वहां के स्थानीय लोग मारपीट कर रहे हैं.यहां के लोकल लोग विदेशी स्टूडेंट्स पर हमलावर हो गए हैं.ऐसी ही एक हिंसक भीड़ ने पूरे बिश्केक में जमकर उत्पात मचाया और विदेशी छात्रों के साथ जमकर मारपीट की है.हमले का सबसे ज्यादा शिकार पाकिस्तानी छात्र हुए हैं.जहां भीड़ के हमले में करीब 4 पाकिस्तानी छात्रों की मौत हो गई है.जिसके बाद वहां पढ़ने गए सभी विदेशी छात्रों में डर का माहौल है।
Read More:‘AAP की विश्वसनीयता शून्य नहीं माइनस में है’… स्वाति मालीवाल मामले पर जेपी नड्डा ने किया पलटवार
किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हमला
भारत,पाकिस्तान और अन्य देशों के हजारों छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने किर्गिस्तान जाते हैं.विदेशों से पढ़ाई करने के लिए पहुंचने वाले ज्यादातर छात्र किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में ही रहते हैं लेकिन हाल ही में बिगड़े हालातों ने अब यहां छात्रों का जीना मुश्किल कर दिया है.पाकिस्तान के छात्रों के मुताबिक हिंसा तब भड़की जब मिस्र के कुछ छात्रों ने वहां लूटपाट मचा रहे लोकल चोरों से मारपीट की…जिसके बाद वहां के लोकल लोग अंतरराष्ट्रीय छात्रों को चुन-चुन कर मारने लगे।
Read More:‘अनुच्छेद 370 की जो दीवार थी..उसे हमने कब्रिस्तान में गाड़ दिया’महाराष्ट्र में बोले Pm Modi
3 पाकिस्तानी छात्रों की हत्या
छात्रों का कहना है कि,उन्होंने पाकिस्तान एंबेसी से मदद की गुहार लगाई लेकिन वहां से भी उन्हें मदद नहीं मिली.छात्रों का कहना है कि,पाकिस्तान इतना बेबस हो चुका है कि न वो अपने देश में मौजूद लोगों को रोटी दे पा रहा है और न ही पाकिस्तान से बाहर गए लोगों की सुरक्षा कर पा रहा है.13 मई को जब सैकड़ों की भीड़ हॉस्टल में घुसी और छात्रों को खींच-खींचकर बाहर निकालने लगी,इस दौरान कई पाकिस्तानी छात्रों ने दूतावास में फोन किए लेकिन दूतावास ने उनकी कोई मदद नहीं की.इसके बाद में एडवाइजरी जारी कर दी गई कि पाकिस्तानी छात्र सतर्क रहें, बाहर न निकलें और हॉस्टल में ही कैद रहें।
Read More:एक मंच पर राहुल,सोनिया और अखिलेश,भावुक होकर बोलीं ‘अपना बेटा आपको सौंप रही हूं’
पाकिस्तान एंबेसी ने नहीं की कोई मदद
वहीं इस पूरे मामले पर पाकिस्तान एंबेसी ने गहरा दुख जाहिर किया है.बिश्केक में मौजूद पाकिस्तानी दूत मुश्ताक अहमद ने छात्रों से कहा….हालात अचानक खराब हुए हैं छात्रों की भीड़ ज्यादा तादाद में निकल आई,हौंसला रखें, हम हालात कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं…..कई पाकिस्तानी छात्रों का कहना है वे अब बिश्केक में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं…उन्हें एंबेसी जल्द से जल्द देश वापस भेजे।
Read More:क्या चुनावी अखाड़े से बृजभूषण सिंह का संन्यास?बोले,’अब विरोधियों की जमकर उड़ाएंगे धज्जियां’
भारतीय दूतावास ने जारी किया नंबर
इस बीच किर्गिस्तान में हालातों को बिगड़ता देख भारतीय वाणिज्य दूतावास ने भी वहां भारतीय छात्रों को अलर्ट कर दिया है.सोशल मीडिया एक्स पर की एक पोस्ट में कहा,हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं,स्थिति फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो घर के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें.भारतीय दूतावास ने नंबर 0555710041 जारी किया है जिस पर संपर्क किया जा सकता है।
Read More:स्वाति मालीवाल मामले में बड़ी कार्रवाई ,गिरफ्तार हुए Arvind Kejriwal के PA बिभव कुमार
विदेश मंत्री ने जारी किया बयान
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सभी भारतीय छात्रों को भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में रहने की सलाह दी है.उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा,बिश्केक में भारतीय छात्रों पर नजर रखी जा रही है लेकिन स्थिति अब शांत बताई जा रही है.मैं छात्रों का दूतावास के नियमित संपर्क में रहने की सलाह देता हूं।