Loksabha Election News 2024: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पश्चिम बंगाल की सियासत गर्म हो गई है। जहां राजनीतिक गलियारों में तापस के इस्तीफे की संभावना को लेकर अटकलें चल रही थीं, कई दिनों से तापस रॉय की पार्टी से दूरियां बढ़ती जा रही थीं। वहीं आज चुनाव से पहले TMC को बड़ा झटका लगा है। तीन बार के विधायक रहे तापस रॉय ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है, तापस रॉय पिछले कई दिनों से तृणमूल कांग्रेस नाराज़ चल रहे थे। वहीं तापस रॉय ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की रेड को हुए 52 दिन हो गए, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके समर्थन में एक शब्द नहीं कहा और उनके साथ नहीं खड़ी हुई, जबकि दूसरे नेताओं के बारे में जिनके यहां रेड हुई उनके बारे में और उनके पास ममता बनर्जी खड़ी हुई।
Read more : इस क्षेत्र में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने की दी चेतावनी!
तापस रॉय ने इस्तीफा दे दिया
दरअसल हाल ही में बारानगर नगर पालिका में भर्ती भ्रष्टाचार को लेकर ईडी तापस के घर पहुंची थी, उस समय अधीर चौधरी, नौशाद सिद्दीकी, सजल घोष ने तापस के समर्थन में नजर आए थे, लेकिन तृणमूल से कोई भी उनके साथ नहीं खड़ा हुआ,बताया जा रहा है कि तापस इस बात को लेकर भी गुस्सा है, इसके बाद से ही उनके और पार्टी के बीच दूरियां बढ़ी और बात इस्तीफे तक पहुंच गई है। इसी के साथ आज उन्होनें इस्तीफा दे दिया।
Read more : ‘TRS,BRS और कांग्रेस सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे’तेलंगाना में PM Modi ने भरी हुंकार
तापस रॉय ने ममता बनर्जी पर लगाया आरोप
वहीं तापस रॉय का कह कि -“प्रवर्तन निदेशालय की रेड को हुए 52 दिन हो गए, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके समर्थन में एक शब्द नहीं कहा और उनके साथ नहीं खड़ी हुई, जबकि दूसरे नेताओं के बारे में जिनके यहां रेड हुई उनके बारे में और उनके पास ममता बनर्जी खड़ी हुई।’
Read more : पीड़िता स्पेनिश महिला ने वारदात की आपबीती सुनाई,कहा- ढाई घंटे तक मेरे साथ की दरिंदगी
“कांग्रेस छोड़कर ममता का हाथ थाम लिया था”
वहीं ये तापस रॉय ममता बनर्जी के शुरुआती दिनों के साथी रहे हैं और कांग्रेस छोड़कर जब ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस बनायी थी उसके कुछ ही दिनों बाद तापस रॉय ने भी कांग्रेस छोड़कर ममता का हाथ थाम लिया था।”