Boycott : मैक्डोनाल्ड, स्टारबक्स और बर्गर किंग जैसी बड़ी और जानी मानी कंपनियों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई हैं। विश्व का सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाले देश में इन कंपनियों का बहिष्कार हो रहा हैं। जिसकी वजह से कंपनी के सामने मुसीबत खड़ीहो गई हैं। काफी लंबे समय से सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपीन कर रहे हैं कि इन कंपनियों के सामान को ना खरीदा जाएं।
read more: विधानसभा चुनाव: एक बार फिर कांग्रेस की होगी करारी हार, राज्य चुनेगी भाजपा बार-बार- PM मोदी
इंडोनेशिया के लोग काफी ज्यादा खफा
दरअसल, हमास और इजरायल के बीच जंग का खामियाजा इन कंपनियों को भुगतना पड़ रहा हैं। हमास के साथ जारी जंग में इन कंपनियों द्वारा इजरायल को समर्थन देने की वजह से इंडोनेशिया के लोग काफी ज्यादा खफा हो गए हैं। जिसकी वजह से इन कंपनियो को मुसीबत हो रही हैं।
सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की
आपको बताते चले कि मैक्डोनाल्ड ने सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की थी कि वह इजरायल सेना को फ्री मील देगी। लेकिन इसके बाद कई संगठन सक्रिय हो गए और इजरायल में बने प्रोडक्ट के साथ ही इन कंपनियों का भी बहिष्कार करने लगे। मैक्डोनाल्ड इंडोनेशिया ने पिछले हफ्ते ही फिलिस्तीन को लगभग 96 हजार डॉलर की मानवीय सहायता देने की घोषणा की थी। मैक्डोनाल्ड भले ही अमेरिकी कंपनी है लेकिन, पूरी दुनिया में इसके रेस्टोरेंट स्थानीय लोगों के मालिकाना हक में हैं। इसलिए ज्यादातर मुस्लिम देशों में कंपनी की फ्रेंचाइजी ने फिलिस्तीन और गाजा पट्टी के लोगों को समर्थन दिया है।
कंपनियों को काफी खामियाजा भुगतना पड़ रहा
वहीं दोनों के बीज जारी जंग के चलते इन कंपनियों को काफी खामियाजा भुगतना पड़ रहा हैं। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने अपने अमरीकी समकक्ष जो बिडेन से गाजा में चल रहे इजरायली सेना के ऑपरेशन को बंद करवाने के लिए बातचीत की थी। देश में इजरायल का दूतावास तक नहीं है। रविवार को विदेश मंत्री रत्नो मारसुदी और जकार्ता के पूर्व गवर्नर अनीस बासवेदन ने फिलिस्तीन के सर्थन में रैली निकाली। जिसके लोगों की सुरक्षा चिंताओं के चलते मैक्डोनाल्ड और स्टारबक्स के ज्यादातर रेस्टोरेंट बंद रहे।
read more: लोकसभा चुनाव: जानें गाजी-उद-दीन परिसीमन के बाद कैसे बना गाजियाबाद
ग्लोबल ब्रांड्स के कई रेस्टोरेंट सूने रहने लगे
बता दे कि लगातार हो रहे विरोध के चलते इन ग्लोबल ब्रांड्स के कई रेस्टोरेंट सूने रहने लगे हैं। जिसके चलते इनके बिजनेस में जबरदस्त गिरावट आई है। मैक्डोनाल्ड ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि वह किसी सरकार का सपोर्ट नहीं करती है। किसी भी स्थानीय पार्टनर के फैसले का वह खुद जिम्मेदार है। कंपनी सभी लोगों की सुरक्षा और शांति की कामना करती है।