उत्तर प्रदेश: यूपी में अतिक अहमद के मामले को लेकर यूपी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानि की (SIT) ने इस मामले में 2056 पन्नों की चार्जशीट अदालत में पेश की है। आपको बता दे कि इस चार्जशीट में बताया गया है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मारने के पीछे न तो कोई बड़ी साजिश थी और न कोई बड़ा मास्टरमाइंड था इन दोनों के कत्ल के पीछे सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य नाम के तीन लड़के थे।
इन दोनों की हत्या के मामले को लेकर जब उन्होंने पूछताछ की तो पता चला कि उन्हें उत्तरप्रदेश का माफिया बनना था। वे रातों-रातों अपराध की दुनिया में नाम बनाना चाहते थे, जिसके चलते है उन्होंने फिल्मी स्टाइल में यूपी के सबसे बड़े माफिया अतीक और उसके भाई को मार दिया। जिससे ये तो साफ हो गया हैं कि जो बयान कत्ल के बाद दिए गए थे, वही चार्जशीट में भी है।

Read More: अतीक की कब्जे वाली जमीन पर बना गरीबों का आशियाना, लाभार्थियों को सीएम ने सौंपी चाभी
वहीं चार्जशीट में एक बात और निकल कर आई है। ये कि दिल्ली के गैंगस्टर जितेंद्र गोगी ने आरोपियों को जिगाना पिस्टल और 10 लाख रुपये दिए थे। ख़ास बात ये है कि गोगी ने उन्हें ये अतीक और अशरफ को मारने के लिए नहीं, बल्कि अपने दुश्मन टिल्लू ताजपुरिया को मारने के लिए दिए थे। तीनों आरोपी टिल्लू को मारते, इससे पहले ही गोगी का कत्ल हो गया, और उन्होंने रकम और हथियार हजम कर लिया, जिसका उपयोग उन्होने की मफिया के मर्डर करने में किया था।
SIT की जांच पूरी, न्यायिक जांच हो रही
वहीं अब अतिक अहमद की मौत और यूपी से माफिया के राज को खत्म करने के बाद यूपी पुलिस अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम की राशि बढ़ाने को लेकर विचार कर रही है, मगर इस को लेकर सवाल ये उठ रहा है कि क्या इनाम की राशि बढ़ाने से गिरफ्तार हो पाएगी माफिया की बेगम। जैसा कि सभी जानते है कि यूपी में राज्य की दो और मोस्ट वांटेड महिलाएं फरार हैं जिनपर शाइस्ता से कहीं ज्यादा इनाम घोषित किया जा चुका था मगर अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आपको बता दे कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को फरार हुए करीब 4 महीने का वक्त बीत चुका है, लेकिन इतना समय बीतने के बाद भी माफिया की बेगम का कोई पता नहीं है। इतने दिन बीत जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश पुलिस अब तक इस महिला को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। कई तलाशी अभियान शुरू किए जा चुके हैं, कई बार रेड भी जा चुकी। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई ठिकानों पर पुलिस छानबीन की लेकिन माफिया की बेगम पकड़ नहीं आ पाई। कभी बुर्के की आड़ में फरार हो गई तो कभी भीड़ का फायदा उठाकर बचकर निकल गई।

मुख्तार की पत्नी पर जानें क्या है अभी तक का ईनाम
उत्तर प्रदेश में दो और लेडी डॉन पहले से फरार हैं और दोनों पर ही शाइस्ता से ज्यादा इनाम घोषित है। इनमें से एक है उत्तर प्रदेश के दूसरे माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी। अफशां पर 75 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पहले अफशां पर भी 50 हजार रुपये इनाम था जिसे बढ़ाकर 75 कर दिया गया, लेकिन फिर भी यूपी पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही। शाइस्ता परवीन कितनी शातिर है ये किसी से छुपा नहीं है। अकेले होने के बावजूद वो खुद को इतने महीनों से छुपाने में कामयाब हो रही है।
अतीक अहमद को दी गई श्रद्धांजलि
बता दे कि यूपी पुलिस ने बदमाशों को लेकर जो खुलासा किया है। साथ ही आज लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। बता दे कि राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे कर के लिए स्थगित की गई हैं। साथ ही लोकसभा में पूर्व सांसद अतीक अहमद को श्रद्धांजलि देते हुए अतीक के निधन पर शोक व्यक्त किया गया हैं। स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा में शोकपत्र पढ़ा कि प्रयागराज में अतीक की गोली मारकर हत्या की गई थी।