संभल संवाददाता- संभल मुबारक
Sambhal: संभल में अवैध तरीके से झोलाछाप डॉक्टरों का कारोबार बड़ी संख्या में फल फूल रहा है, जहां पर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी अवैध तरीके से संचालित अस्पतालों को सील कर कार्रवाई करते हुए नजर आते हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अस्पताल संचालक कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग के नियमों को ताक पर रखकर सील हुए अस्पतालों के ताले तोड़कर द्वारा संचालित कर लिया जाता है।
चारपाई डालकर चल रहा इलाज
ऐसा ही मामला संभल चंदौसी मार्ग पर गांव मोहम्मदपुर टांडा पर स्थित KGN हॉस्पिटल का सामने आया है। जिसको स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ मनोज चौधरी ने कुछ दिन पूर्व में अवैध तरीके से संचालित लैब सहित वैडौं को सील किया गया था, लेकिन अस्पताल संचालक ने अपनी मनमानी अपनाते हुए उसी अस्पताल में मरीजों को भर्ती कर घरेलू चारपाई पर डालकर इलाज किया जा रहा है।
Read More: World Cup 2023 के सेमीफाइनल की दौड़ में पाकिस्तान बरकरार
मगर यहां पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बेखबर हैं ,या फिर जानकर भी अनजान बने है। सवाल तो इस बात का है कि आखिर सील हुए अस्पताल में किसके इशारे पर अस्पताल संचालक इलाज कर रहा है। इस मामले की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा से की तो उन्होंने बताया कि बंद हुए सभी अस्पताल संचालकों के खिलाफ नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।