दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी की घोषणा पीएम मोदी ने बीते साल अक्तूबर में की थी। वही बता दे कि देश में हर साल कई रोजगार मेला आयोजित हुए हैं। वही इस बार पीएम मोदी 30 नम्बर को रोजगार मेले में 51000 हजार युवाओं को देंगे नौकरी की सौगात देंगे।

देशभर में 30 नवंबर 2023 को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री 51000 हजार नए नियुक्त हुए सरकारी कर्मचारियों को संबोधित भी करेंगे। वही बता दे कि इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई रोजगार मेला के जरिए कई लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे चुके हैं। इस रोजगार मेले में रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग में लोगों को नौकरियां मिलेंगी। इसके अलावा स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्तियां होंगी।
37 जगहों पर होगा रोजगार मेला…

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि यह रोजगार मेला देश भर के 37 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र-शासित प्रदेशों में भर्तियां भी की जा रही हैं।
कब कहां कितने बंटे नियुक्ति पत्र…

रोजगार मेले की शुरुआत बीते साल 22 अक्तूबर को धनतेरस पर की गई थी। तब पीएम ने करीब 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। उसी साल 22 नवंबर को दूसरे व्यापार मेले में करीब 71 हजार, इस साल 20 जनवरी को तीसरे मेले में 71 हजार, चौथे मेले में 71 हजार, पांचवें में 70 हजार, छठे में 70 हजार, सातवें में 70 हजार, आठवें में 51 हजार, नौवें में 51 हजार और दसवें रोजगार मेले में करीब 50 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं।
Read more: High Court Recruitment 2023: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट मे निकली वैकेंसी, जाने कैसे करें आवेदन
बेरोजगार युवाओ को कौशल विकास से जोड़ने पर जोर…

इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को शामिल किया जायेगा। कौशल सतरंग उत्तर प्रदेश 2023 के तहत प्रदेश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। प्रदेश में रोजगार मेलों का आयोजन कर लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ा जायेगा और लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा।
किन विभागों में नौकरियां…

बता दे कि नए कर्मचारी सरकार के राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, वित्तीय सेवाएं विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा श्रम और रोजगार मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में योगदान करेंगे।