11 IPS Officers Transferred in UP : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों के बाद 11 सीनियर IPS अफसरों को ट्रांसफर कर दिया गया है।लखनऊ और प्रयागराज समेत कई जिलों के पुलिस कमिश्नर बदल दिए गए हैं। वहीं 2 जिलों के पुलिस कमिश्नर बदल दिए गए हैं।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर को लखनऊ जोन का एडीजीजी बनाया गया है। अमरेंद्र कुमार सेंगर अब लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। IPS अमरेंद्र कुमार सेंगर 1995 बैच के अफसर हैं। इनके पास लखनऊ जोन एडीजी का चार्ज है। वह एसएसबी में आईजी रह चुके हैं। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर IPS रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है।
IPS अधिकारियों का एक और तबादला किया गया है.
1-IPS-तरुण गाबा पुलिस कमिश्नर प्रयागराज बने
2:-प्रशांत कुमार द्वितीय बने आईजी रेंज लखनऊ,
3:-विद्यासागर मिश्रा बने एसपी रामपुर,
4:-राजेश द्विवेदी बने एसपी कुंभ प्रयागराज
5:-यमुना प्रसाद बने डीसीपी नोएडा
Read more :LS के पहले सत्र से पहले भर्तृहरि महताब बने प्रोटेम स्पीकर,चुनाव से पहले BJD छोड़कर ज्वाइन की थी BJP
11 बड़े पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर को हटाकर एडीजी जोन लखनऊ बनाया गया है, और उनकी जगह अमरेंद्र सेंगर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, पीसी मीना को ADG आवास निगम, विनोद कुमार सिंह को ADG साइबर क्राइम, जय नारायण सिंह को पीटीसी सीतापुर भेजा गया है। LV एंटनी देव कुमार को ADG सीबीसीआईडी, के सत्यनारायण को ADG ट्रैफिक, BD पालसन को ADG ट्रेनिंग, और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर आईपीएस रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है।
Read more :इंटरटेनमेंट ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है म्यूजिक …
इन अधिकारियों का ट्रांसफर
इसके साथ ही आईपीएस प्रकाश डी, बिनोद कुमार सिंह, जय नरायन सिंह, एल.वी. एन्टनी, देव कुमार का ट्रांसफर किया गया है। अमरेन्द्र कुमार सेंग, रघुवीर लाल, के. सत्यनारायण, बीडी पाल्सन और रमित शर्मा का ट्रांसफर किया गया है। रमित शर्मा की अभी तक तैनाती पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्ररेट, प्रयागराज में थी। अब उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण,अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन भेजा गया है।