Ghazipur Breaking News:उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक बड़े सड़क हादसे में कई लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है.ये हादसा गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम के पास की है जहां यात्रियों से भरी बस के ऊपर हाईटेंशन तार गिरने से आग लग गई.आग लगने का वीडियो इतना ज्यादा भयावह है जिसमें देखा जा सकता है कि,तार गिरने के बाद बस में भीषण आग लग गई और आग के बाद धुएं का गुबार दूर-दूर तक देखा गया.बताया जा रहा है कि,हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है लेकिन अब तक मरने वालों के आंकड़े को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.बस मऊ से एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रही थी।
Read More:BJP प्रत्याशियों ने सीएम की मौजूदगी में किया नामांकन
सीएम योगी ने जताया दु:ख
वहीं इस हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और तत्काल राहत शुरु करने के निर्देश दिए हैं.सीएम योगी ने हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार करने का निर्देश दिया है.सीएम योगी ने हादसे मे घायल सभी के स्वस्थ्य होने की कामना की है।
Read More:Bihar में सीट शेयरिंग पर सस्पेंस बरकरार!चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान..
सूचना पर पहुंची पुलिस
बस के ऊपर हाईटेंशन तार गिरने के बाद लगी आग से गुस्साए स्थानीय लोगों ने पथराव करना शुरु कर दिया.इस दौरान वहां पुलिस भी मौजूद रही,जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं.हालांकि हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि,गाड़ी जनपद के बाहर की है…घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है ,बस में कितने लोग सवार थे आग लगने से कितनों की मौत हुई है इस पर भी कुछ नहीं कहा जा सकता है।