Uttar Pradesh: लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पीआरवी गाड़ियों हरी झंडी दिखा कर अपने आवास से रवाना किया, जबकि चिलचिलाती धूप में यातायात का संचालन करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियो को AC हेलमेट बांटे। सीएम योगी ने कहा पुलिस को मजबूत बनाना हमारे लिए समाज में महत्वपूर्ण सुविधा को मुहैया कराने जैसा है.
Read More: Auraiya देवर से झगड़े के बाद कलयुगी मां ने अपने तीन बेटों को नहर में डुबो कर मार डाला
UP 112 को 96 नए पीआरवी वाहन दिए गए
लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने UP 112 को 96 नए पीआरवी वाहनों को देकर पुलिस को और सशक्त बनाने का काम किया है। भीषण गर्मी में यातायात की कमान संभालने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियो को ऐ०सी० हेलमेट पहनाये। सीएम योगी ने कहा 7 साल से स्मार्ट पुलिसिंग की ओर बढ़ रहे यूपी के लिए ये एक अहम कदम है। सुशासन की पहली शर्त है बेहतर कानून-व्यवस्था और सुरक्षा का वातावरण राज्य का दाइत्व है। जिसका निर्वाहन यूपी पुलिस पिछले कई सालो से करती आयी है। उन्होंने कहा की पर्व-त्यौहार साथ ही कोरोना काल में गली कूचो में भी यूपी 112 के पीआरवी मोटरसाइकिल पर बैठ कर लोगो की मदद के लिए कम समय में हमारी पुलिस पहुंची है। उन्होंने 3 साल में और 6,278 पीआरवी वाहनों को शामिल करने का उनका लक्ष्य है।
Read More: पहली बारिश में ही नोएडा और गाजियाबाद की सड़कों पर भरा पानी,जाम में फंसे लोग
डीजीपी प्रशांत कुमार ने क्या कहा ?
प्रदेश पुलिस मुखिया डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया की 28 हज़ार इवेंट रोज़ाना UP 112 में दर्ज किये जाते है और अत्याधुनिक उपकरणों से लैस पुलिस नागिरको की मदद के लिए पहुँचती है। यही नहीं 15 अतिरिक्त विभागों का एकीकरण का काम हो रहा है जिससे यूपी 112 की सेवा का विस्तार होगा और नागरिको को एक ही प्लेटफार्म पर आपातकाल सुविधा का लाभ मिलेगा। डीजीपी प्रश्नात कुमार ने ये भी कहा की नागरिको का पुलिस के प्रति विश्वाश बढ़ा है जो पुलिस के लिए गर्व का विषय है।
112 की 96 गाड़ी अलग-अलग जिलो में रवाना की गई
लखनऊ में आज पीआरवी (पुलिस रेस्पॉन्स वेहिकल) 112 की 96 गाडी अलग-अलग ज़िलों में रवाना की गयी जिसमे 48 दो पहिया वाहन जबकि 49 चार पहिया वहां शामिल है। ये सभी पीआरवी वाहन आम नागरिक की सुविधाओं में इस्तेमाल होने के लिए इस द्रुदिया चरण में आये जिसको आज UP 112 में शामिल किया गया। पुलिस अफसर ADG 112 नीरा रावत ने बताया की ये पीआरवी वहां आज के समय के हिसाब से अत्याधुनिक है। जिसमे PTZ कैमेरा, जीपीएस ट्रैकर, बॉडी वार्न कैमरा, एडवांस एमडीटी और कॉलर की लोकेशन ट्रैक करने की क्षमता है।
Read More: एक बार फिर चर्चा में ‘सेंगोल’..सपा सांसद ने की हटाने की मांग,शुरु हो गया सियासी घमासान
AC हेलमेट की कानपुर पुलिस को सौगात
वही हैदराबाद की जार्श कंपनी द्वारा बनाये गए AC हेलमेट की भी सौगात कानपुर पुलिस को मिली। कानपुर कमिश्नरी के ट्रैफिक पुलिस कर्मियो को 32 AC हेलमेट दिए गए। ये हेलमेट चिलचिलाती धुप में यातायात का सञ्चालन करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियो को दिए गए जिसमे महिला व पुरुष शामिल है। पुलिस कर्मियो ने बताया ये AC हेलमेट वातावरण में इनको कूल रखने का काम करेंगे। जिसे पहनने के बाद कई पुलिस कर्मियो के चेहरे पर ख़ुशी देखने को मिली।
कानपुर की डीसीपी ट्रैफिक क्या बोले
कानपुर की डीसीपी ट्रैफिक आरटीओ सिंह ने बताया की सीएम योगी आदित्यनाथ की इस पहल से पुलिस कर्मियो में कॉन्फिडेंस लेवल और काम करने की क्षमता को बढ़ा दिया है। ऐसी पहल पुलिस कर्मियों के लिए पोरोत्साहन का काम करती है।
Read More: Prajwal Revanna मामले में CID अधिकारी परेशान, कहा- देखने पड़ते है… ऐसे वीडियोज