बेतिया संवाददाता : विनोद कुमार
बेतिया : साठी बेलवा भसुरारी मुख्य मार्ग सड़क से लगभग आधा दर्जन पंचायतों के लोग बेतिया जिला से नरकटियागंज अनुमंडल एवं प्रखंड अपने कार्य के लिए जाते हैं । इस सड़क को क्षतिग्रस्त हुए सात वर्ष होने जा रहा है जो जगह जगह गढ्ढा नुमा बना हुआ है और इस की गिट्टियां उखड़ कर बिखर चुकी है। इधर के ग्रामीण शेख अहमद, साठी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य रौनक हुसैन, ग्राम पंचायत राज भेड़िहरवा के वर्तमान मुखिया अभिजीत कुमार उर्फ संनि दूबे और आदि का कहना है कि यह सड़क नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र एवं वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में आता है ।
READ MORE : उत्पाद विभाग ने अवैध फैक्ट्रियों पर की छापेमारी..
इन दिक्कतों का सामना कर रहे है लोग
विधायक एवं सांसद द्वारा इस की शुद्धि नहीं लिया गया इन्हें भी इस सड़क से काफी बार अपने क्षेत्र में आना जाना होता है। लेकिन सड़क अपने आज भी अपने बदहाली पर आंसु बहा रहा है । इस बदहाल सड़क से बरसात के दिनो मे काफी परेशानी झेलना पड़ता है। वहीं विद्यालय एवं स्कूल जाने वाले छात्र एवं छात्राओं को इस मुसीबतों का सामना करते हुए अपने मंजिल तक पहुंचते हैं ।
वाहनों का भी आवागमन बाधित हो जाता है वहीं सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण मरीज रास्ते में दमतोड़ देता हमलोगों कि मांग है कि प्रशासन एवं सांसद विधायक संज्ञान में लेते हुए सड़क दुरुस्त करायें ताकि आमजनों को सड़क के क्षतिग्रस्त से छुटकारा मिल सके और हमलोग अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सकें।
READ MORE : प्रधानमंत्री मोदी के उदबोधन से लाभान्वित हुए किसान ..
वादे पर खरे नहीं उतरे जनप्रतिनिधि
इतना ही नही क्षेत्र के लोगों के द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि कई बार विधायक, सांसद, शासन-प्रशासन को इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया लेकिन अभी तक किसी प्रशासन शासन विधायक सांसद के कानों तक जू तक नहीं रेंगता। लगता है कि सभी शासन-प्रशासन सांसद विधायक अपने कानों में ठंडा तेल डालकर सोए हुए हैं और ग्रामीणों ने बताया जब चुनाव आता है तो सैकड़ों जनप्रतिनिधि अपनी-अपनी दावेदारी दिखाते हैं।
जीतने के बाद एक बार भी चेहरा दिखाने नहीं आते हैं सिर्फ जनता को गुमराह कर चले जाते हैं। लगता है कि फिर जब चुनाव आएगा तो जनप्रतिनिधि घर घूम घूम कर इसी रोड को ले करके अपने आप में भोली भाली जनता को गुमराह करेंगे और जीतने के बाद फिर चेहरा तक दिखाने नहीं आएंगे कहा गयी जनता कहां गए वादे फिर पांच वर्ष के लिए क्षेत्र हि भुल जाएंगे।