हरदोई संवाददाता- Harsh Raj
खेत की जुताई करते समय खेत में फंसा ट्रैक्टर, टोचिंग कर दूसरे ट्रैक्टर से निकालते समय पलटा, नीचे दबने से चालक की हुई मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
हरदोई: टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौराडांडा में खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर दलदल में फंस गया। जिसको दूसरे ट्रैक्टर से टोचिंग कर निकालते समय ट्रैक्टर पलट गया। जिसके नीचे दबने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जुताई करते समय फंसे ट्रैक्टर…
बताया गया टड़ियावां थाना क्षेत्र के सिकरोहरी निवासी मुकेश पाल 35 पुत्र देशराज पाल बीते बुधवार की शाम पड़ोस के गांव गौरा डांडा में खेत की जुताई करते समय फंसे ट्रैक्टर को दूसरे ट्रैक्टर से टोचिंग कर निकाल रहा था। इसी बीच फंसे हुए ट्रैक्टर को निकालने आया टैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे दब जाने से ट्रैक्टर चालक मुकेश की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
ट्रैक्टर निकलवाने के लिए बुलाया था…
ग्रामीणों के मुताबिक गौरा डांडा निवासी सर्वेश राठौर अपने ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था। इसी बीच उसका ट्रैक्टर खेत में फंस गया, जिसे निकालने के लिए गौरा डांडा के ही केशन पाल उर्फ कल्लू का ट्रैक्टर आया था। केशन पाल ने मृतक को ट्रैक्टर निकलवाने के लिए बुलाया था। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था वह अपने पीछे तीन पुत्र एवं एक पुत्री व पत्नी को छोड़ गया है। मृतक पिकप डाला चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।
ट्रैक्टर के नीचे दब से गई जान…
मृतक के परिजनों के मुताबिक मुकेश की मौत की सूचना उन्हें रात करीब 9 बजे मिली थी। जबकि मुकेश की मौत उससे 1 घंटे पहले ही हो चुकी थी। जब वह घटना स्थल पर पहुंचे थे तो मुकेश के कपड़े और शरीर पर कहीं मिट्टी नही लगी थी,जबकि खेत में ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से मुकेश के कपड़ों सहित शरीर में भी मिट्टी लगनी चाहिए थी।
वहीं टड़ियावां पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से युवक की मौत हुई थी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।