मैनपुरी संवाददाता – Chhotu
मैनपुरी: 13 जुलाई जनपद के मैनपुरी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गांगसी के मजरा नगला कुशल में आम रास्ते से लेकर घरों में पानी भरा हुआ है। लोगों के घरों में रखे अनाज पानी में सड़ रहे हैं। महिलाओं को खाना बनाने को लेकर भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है, क्योंकि उपले और ईंधन लकड़ी बरसात के जल से गीले हो गए हैं, जिससे गरीब तबके के परिवार को खाना बनाने में बहुत दिक्कतें आ रही हैं।
बुजुर्गों का तो हाल बेहाल है…
बता दे कि बुजुर्गों एवम् बच्चे घरों से निकलने में असमर्थ हैं। बुजुर्गों का तो हाल बेहाल है, अपने बरामदे में तखत या चारपाई पर बैठे-बैठे टुकुर-टुकुर देखते रहते हैं कि कोई सहारा दे जो मैं थोड़ा चल फिर सकूं सबसे बड़ी बात यह है, कि जो स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चे स्कूल जाने और आने में उनके अभिभावक बच्चों को अपनी साइकिल पर बिठाकर दलदल भरे रास्ते से निकलकर स्कूल छोड़ने जाते हैं और लेने जाते हैं, यदि कोई बच्चा अपने रिस्क पर स्कूल जाता है, तो उसमें फिसल कर गिरते हुए देखे गए हैं और कपड़े सारे गंदे हो जाते हैं। पूर्व में ख़ाली पड़े निजी प्लाट में पानी जमा होता था। जिसपर अब निर्माण हो चुका है ।
Red more: खेत में फंसा ट्रैक्टर, नीचे दबने से चालक की हुई मौत…
दबंगों द्वारा भूमि पर कब्जा कर लिया…
ग्रामीणों ने बताया की जलभराव के समीप ही पास में ग्राम सभा की ज़मीन पड़ी हुई है, जिसपर दबंगों द्वारा कब्जा कर रखा है। पूर्व में इसे लेखपाल पुष्पेन्द्र चौहान द्वारा ख़ाली कराकर ग्राम प्रधान संदीप कुमार को सुपुर्द भी कर दिया गया था। ग्रामीणों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है, कि दबंग लोग नये लेखपाल विमल कुमार की मिलीभगत से पुनः दबंगों द्वारा भूमि को कब्जा कर लिया है, ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा किए दबंग लोग गंधर्व सिंह, राकेश व रंजीत लेखपाल के रिश्तेदार हैं, एवम् अनुसूचित जाति से ताल्लुक़ रखते हैं, एवं ग्रामीणों तथा प्रधान को साज़िशन हरिजन एक्ट लगाने की धमकी देते हैं। इस ग्राम सभा की भूमि पर गड्डा ख़ुद के पानी का निकास हो सकता है।
प्रधान अधिकारियों और कर्मचारियों के चक्कर काट रहे…
एक महीने से ग्रामीण और ग्राम प्रधान अधिकारियों और कर्मचारियों के चक्कर काट रहे हैं। परन्तु लेखपाल विमल कुमार और पंचायत सचिव गिर्राज शाक्य इस बात पर कोई अमल नहीं कर रहे हैं, और अपनी मनमानी करने पर तुले हुए हैं, यदि बरसात के जलभराव और कीचड़ से दुर्गंध चारों तरफ फैल रही है लाखों की संख्या में ठहरे हुए पानी में मच्छर पनप रहे हैं। इस गांव मैं कभी भी बड़ी बीमारियां फैलने की आशंका है यदि बीमारी फैलती है, तो इसके जिम्मेदार लेखपाल विमल कुमार और पंचायत सचिव गिर्राज शाक्य होंगे ग्राम सभा भूमि कब्जा करने वाले दबंग लोग लेखपाल की जाति के हैं, इस वजह से लेखपाल ग्रामीणों को घुमा रहा है।
प्रधान एवम् ग्रामीणों ने आज एसडीएम से मिलकर समस्या का निराकरण करने की माँग की अन्यथा की स्थिति में सुनवाई ना होने पर बड़े स्तर पर प्रधान और ग्रामीण लेखपाल और सचिव के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।