दिल्ली। पंजाब से लेकर हिमाचल तक पूरे उत्तर भारत में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से तबाही मची हुई है। वही पंजाब के संगरूर से लेकर पटियाला और गुरुदासपुर तक बदतर हालात हैं। संगरूर में आसमानी आफत ने पूरे इलाके की तस्वीर बदल दी। 24 घंटे पहले जहां जमीन दिखाई दे रही थी। वही अब पंजाब में बाढ़-बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है।
पंजाब में लगातार हुई बारिश के चलते 14 जिले प्रभावित हुए हैं। पिछले चार दिनों की अगर बात करें तो पंजाब में लगातार बारिश हो रही थी। बता दे कि उत्तर भारतीय राज्यों के लिए तो खास तौर पर। मानसून की बारिश ने बाढ़ के गहरे जख्म पंजाब को दिए हैं। खासतौर से ग्रामीण पंजाब को। वही बारिश के कारण आई बाढ़ से 14 जिलों के 1058 गांव प्रभावित हो गए हैं। इन जिलों में राहत कार्य चल रहा है।
Read more: Delhi Flood: उफान पर यमुना, दिल्ली हुआ पानी – पानी | Yamuna Water level
पंजाब में लगातार बारिश हो रही थी। प्रदेश में अब तक तीन लोगों की मौत बारिश की वजह से हो चुकी है।जिसमें से दो लोग रोपड़ के और एक फतेहगढ़ साहिब से है। वहीं रोपड़ से एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। जिसकी अभी तक तलाश जारी है।
बाढ़ में 6300 मुर्गों की मौत…
इसके साथ ही जिला फतेहगढ़ साहिब में 3 भैंसें, दो गायें, साहिबजादा अजीत सिंह नगर में 9 पशुओं की, शहीद भगत सिंह नगर में 2 गायों और 6300 मुर्गों, तरन तारन में 7 भैंसों और गायों और जालंधर जिले में 3 पशुओं की की मौत होने सूचना है। इसके इलावा सरहिंद शहर में बाढ़ के कारण सूअर के 8 बच्चों और 7 सूअरों और होशियारपुर में एक बकरी के मरने की भी सूचना है।
सरकार ने जारी की 33 करोड की ग्रांट…
पंजाब सरकार में कैबनिट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने बताया कि पंजाब सरकार ने बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए 33 करोड की ग्रांट जारी की है। अगर किसी भी जगह पर जरूरत हो तो यह पैसा इस्तेमाल किया जा सकता है।
मंत्री जिम्पा ने बताया कि सभी लोगों के नुकसान की भरपाई की जाएगी। पानी सूखने की स्थिति में ही नुकसान का पता चल पाएगा कि कितना नुकसान हुआ है। लेकिन अभी तक अरबों रुपए के नुकसान की आशंका है।
पंजाब के सीएम भगवंतमान ले रहे हैं पल-पल की रिपोर्ट
वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा पंजाब की जल स्थिति की वर्तमान रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन को अपडेट किया जा रहा है। हमारी प्राथमिकता सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में हर तरह की सहायता प्रदान करना है।
सभी बांध सुरक्षित हैं और खतरे के निशान से काफी नीचे हैं। आशा है स्थिति ठीक रहेगी पंजाब में आज शाम तक काफी सुधार हो जाएगा। किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार लोगों के साथ खड़ी रहेगी।
मूसलाधार बारिश के कारण पंजाब में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. राज्य के 13 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और करीब 480 गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. हालात ऐसे हैं कि लोगों को खाने-पीने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार (13 जुलाई) को पूरे पंजाब में भारी बारिश की संभावना है.
पंजाब में NDRF की 15 टीमें तैनात
पंजाब में, पटियाला, रूपनगर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब जिलों में 9000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। पंजाब में एनडीआरएफ की 15 टीमें और एसडीआरएफ की दो टीमें तैनात की गईं.
दोनों राज्यों के प्रभावित इलाकों में बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो गई है. हरियाणा में यमुना नदी पर बने हथिनी कुंड बांध में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को बांध से करीब 3.21 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. पंजाब में स्कूल 13 जुलाई (यानी आज) तक बंद रहेंगे। हालांकि हरियाणा में आज भी सभी स्कूल बंद हैं.