Tomato Price : मानसून सत्र शुरू होने के साथ ही आम इंसान की थाली से सब्जी और फल गायब होने लगे है।वहीं खाने की थाली से पहले ही दाल-चावल जैसे मुख्य आहार गायब हो रहे थे, और अब सब्जियों के ऊँचे दाम ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है। वहीं अब टमाटर अपने तेवर दिखाने लगा है। टमाटर के दाम 58 फीसदी तक बढ़ चुके हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में एक किलो टमाटर की कीमत 100 रुपया पार हो चुकी है। महानगरों में एक किलो टमाटर की कीमत 2 लीटर पेट्रोल के दाम के बराबर हो रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बीते साल की तरह ही इस बार भी टमाटर 200 रुपये के पार पहुंच सकता है।
Read more :Jio, Airtel और अब Vi ने बढ़ाई कीमत,तो अब जानें कितने रुपये का करना होगा रिचार्ज ?
रूला रहा है प्याज
प्याज और आलू की बढ़ती कीमतें आम आदमी के बजट पर भारी पड़ रही हैं। जुलाई 2024 में प्याज की रिटेल कीमत 42.46 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है, जो पिछले महीने के मुकाबले 31.09% और पिछले साल के मुकाबले 69.57% अधिक है। आलू की कीमतें भी तेजी से बढ़ी हैं, 3 जुलाई 2024 को 34.65 रुपये प्रति किलो की कीमत दर्ज की गई, जो जून 2024 के मुकाबले 15.3% और पिछले साल के मुकाबले 50.78% ज्यादा है। महंगाई के इस दौर में आम आदमी को अपनी खाने-पीने की आदतों में बदलाव करना पड़ रहा है।
Read more :संजय सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी,आम आदमी पार्टी ने नियुक्त किया संसदीय दल का अध्यक्ष
पेट्रोल से दोगुना महंगा हो सकता है टमाटर
आज कई खुदरा मार्केट में टमाटर के दाम 100 रुपए के पार पहुंच चुके हैं। अभी इसके महंगे होने की रफ्तार 158 फीसदी है, जिसके और ज्यादा होने के आसार हैं। माना जा रहा है कि अभी बारिश और बाढ़, घटता उत्पादन और सप्लाई में बाधा पहुंचने की वजह से अगस्त तक इसके दाम और बढ़ सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि अगर यही रफ्तार रही तो यह 200 रुपए किलो के पार भी जा सकता है। यानी पेट्रोल की मौजूदा कीमतों से दोगुने दाम पर टमाटर बिक सकते हैं, क्योंकि पेट्रोल के दाम देश के कई शहरों में 100 रुपए प्रति लीटर के करीब है।
Read more :शव से जेवर चुराने में पुलिस दोषी,DCP ने बस चेतावनी देकर छोड़ा
क्यों सब्जियों के दाम में लगी है आग?
दरअसल, बारिश के मौसम में टमाटर की सप्लाई पर असर पड़ा है. दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर की आवक पर भी गिरावट आई है। आलू और प्याज के दामों को लेकर भी यही वजह है। डिमांड की तुलना में सप्लाई कम होने से आलू- प्याज और टमाटर के दाम बढ़ गए हैं। इसका सीधा असर रिटेल कीमतों पर पड़ रहा है।