टमाटर के बढ़े दामों का असर न सिर्फ आम जनता बल्कि मल्टीनेशनल कंपनी McDonalds पर भी पङा है, इसके साथ ही McDonalds ने बड़ा एलान करते हुए हुए अपने फ़ूड मेन्यू से टमाटर को हटाए जाने का फैसला किया है।
McDonald’s India : टमाटर के बढ़ते दामों को देखते हुए मेक्डॉनल्ड्स इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के साथ मेक्डॉनल्ड्स इंडिया ने अपने फ़ूड मेन्यू से टमाटर को हटाए जाने का फैसला लिया है। 7 जुलाई को कंपनी द्वारा जारी किये गए बयान में बताया कि, ”इसने खरीद में दिक्कतों के कारण अस्थाई तौर पर टमाटर को अपने मेन्यू से हटाने का फैसला लिया है। ”इसके साथ ही के प्रवक्ता ने कहा कि, ”मौसमी समस्या की वजह से ये फूड चेन अपने फूड मेन्यू में टमाटर को शामिल करने में असमर्थ है”
READ MORE : महेंन्द्र सिंह धोनी का 42वां जन्मदिन आज, देश भर से मिल रही शुभकामनाएं
मैक्डी के पश्चिमी और दक्षिणी फ्रेंचाइजी दिया ये रिएक्शन
इसको लेकर मैक्डी के पश्चिमी और दक्षिणी फ्रेंचाइजी ने कहा है कि, ”जहां इसके 10 से 15 फीसदी स्टोर्स में टमाटर को खाने के आइटम्स में शामिल करने से रोका गया है, वहीं इन इलाकों में कंपनी कोई गंभीर टमाटर की उपलब्धता से संबंधित समस्या का सामना नहीं कर रही है। मानसून के दौरान देश में मख्खियों की समस्या बढ़ जाती है और अगर ऐसा होता है तो टमाटर के कमी वाले बैच को नष्ट कर दिया जाता है। ये एक मौसमी दिक्कत है और हर साल मानसून के दौरान रेस्टोरेंट और फूड इंडस्ट्री को इसका सामना करना ही पड़ता है।”
READ MORE : महंगाई की मार ! मैक्डी के फ़ूड मेन्यू से बाहर हुआ टमाटर
टमाटर की सप्लाई पर पड़ा असर
हालांकि, इस बात को लेकर मैक्डी ने कोई बयान जारी नहीं किया है कि, टमाटर की जरूरत न पूरी होने की वजह से कंपनी ये फैसला लिया है। लेकिन ये बात जाहिर है कि, देश भर में टमाटर के दाम आसमान छू रहा है। इसकी वजह देश के कई राज्यों में हुई भारी बारिश है। इसकी वजह से टमाटर की सप्लाई की चेन पर असर पड़ा है। वही फसल की क्वालिटी पर निगेटिव असर देखने को मिला है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और उत्तर प्रदेश जैसे प्रदेशो में टमाटर के दाम 130-155 रुपये प्रति किलो पहुंच गए है।