मोतिहारी संवाददाता- प्रमोद कुमार
Bihar: मोतिहारी में टोला सेवकों ने शिक्षा विभाग के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया हैं। अपनी समायोजन की मांग को लेकर टोला सेवक मोतिहारी के चरखा पार्क में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं। टोला सेवकों के धरने को जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने समर्थन दिया हैं। आज धरने में टोला सेवकों का समर्थन करने पहुंचे जन अधिकार पार्टी के प्रधान महासचिव सह ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह भी टोला सेवकों के साथ दिनभर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे रहे। इस दौरान जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि टोला सेवकों की मांग हैं।
Read more: बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी को लूटा, वारदात cctv कैमरे में कैद
112 टोला सेवकों को पुन: बहाल किया
19 महीना सेवा लेने के बाद टर्मिनेट किए गए 112 टोला सेवकों को पुन बहाल किया जाए। बिहार सरकार के निर्देश के बावजूद शिक्षा विभाग टर्मिनेट किए गए टोला सेवकों के पद को रिक्त रखने के बदले रिक्ति को शून्य दर्शाया गया हैं। चयनमुक्त टोला सेवक शिक्षा विभाग के विरुद्ध हाई कोर्ट भी गए। वहां कोर्ट ने शिक्षा विभाग को समायोजन का आदेश दिया लेकिन के अधिकारी टोला सेवकों की बात सुनने को तैयार नहीं है पूर्वी चंपारण जिले में अब भ्रष्टाचार चरम पर हैं।
शिक्षा विभाग: मोटी रकम की मांग की जा रही
अधिकारी मनमौजी काम कर रहे हैं।19 महीने काम लेने के बाद भी बगैर वेतन 112 लोगों को टर्मिनेट कर दिया गया हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद शिक्षा विभाग के द्वारा संयोजन के बदले मोटी रकम की मांग की जा रही हैं। टोला सेवकों की मांग को जल्द से जल्द पूरा करें।