Sambhal : UP के Sambhal से चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने ही पति को मौत के घात उतारा दिया। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पति की हत्या की साजिश रच डाली। वहीं Sambhal क्षेत्र के सलेमपुर सलार गांव निवासी 12 दिन से गायब कमल के मामले में गुरुवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बता दे कि पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमी और उसके दोस्त संग मिलाकर पत्नी ने अपने पति कमल सिंह की बेरहमी से हत्त्या करवा दी। यहीं नहीं हत्त्या के बाद उसके शव को गन्ने के खेत में दफना दिया।
Read more : Ayodhya मस्जिद थी और वह हमेशा मस्जिद ही रहेगी -सपा
ये हुआ था मामला
सलेमपुर सलार उर्फ हाजीपुर निवासी कमल दो सितंबर को दवा लेने के लिए जोया गए थे। लेकिन वह देर रात ना लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। बता दे कि काफी खोजबीन की लेकिन व्यक्ति का कहीं कुछ पता नहीं चला। वहीं उनके भाई वीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने तीन सितंबर को गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिसमें थाना प्रभारी ललित शर्मा पुलिस बल के साथ खोजबीन में लग गए। जिसमें गुमशुदा के भाई के आधार पर हरनाम उर्फ भगत व अजेन्द्र निवासी मालपुर उर्फ मल्लुपुरा थाना असमोली को थाना प्रभारी ललित शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ पकड़ा।
Read more : छत्तीसगढ़ में भाजपा अध्यक्ष नड्डा , ” परिवर्तन यात्रा ” के दूसरे चरण को दिखाएंगे हरी झंडी
इस वजह से उतारा मौत के घात
Read more : पैसे के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी, दबंगों ने मारी गोली
Police ने जानकारी देते हुए बताया कि राजो नाम की महिला ने साजिश करे तहत पति की हत्या करने के बाद खुद ही थाने पहुंचकर पति की गुमशुदगी दर्ज करा दी।वहीं जब पत्नी की ओर से पति की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने गुम हुए पति की तलाश शुरू कर दी। बता दे कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब पुलिस ने एक गन्ने के खेत में गड्डा खोदा तो वहां पति की लाश देख हर कोई सहम गया।
बता दे कि आरोपि की गिरफ्तारी लोधीपुर सीएनजी मार्ग पर स्थित मालपुर के टीन शेड के पास से हुई। वहीं आरोपित हरनाम उर्फ भगत से पूछताछ की तो कहानी सामने आई। सूत्रों अनुसार कमल सिंह की पत्नी राजो के उससे संबंध थे। उसने योजना बनाकर अपने साथी अजेन्द्र व राजो के कहने पर कमल सिंह की हत्या का प्लान बनाया। शव मालपुर के जंगल में गोपाल के गन्ने के खेत में दबा देना बताया।