आज का पंचांग
- ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः
- विक्रम संवत 2080
- मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष तृतीया
- दिन गुरुवार
- 30 नवंबर 2023
- सा योग मृग शिरा नक्षत्र चंद्र मिथुन राशि में
- सूर्योदय सुबह 6:36 पर
- सूर्यास्त शाम 5:12 पर
- राहुकाल 1:30 से 3:00 बजे दोपहर तक
मेष राशि (Aries)
धन प्राप्ति का योग है किसी प्रकार की सहायता मिलने के संकेत आज किसी का भी सहायता खुले दिल से करें कार्य सिद्ध होंगे।
वृषभ राशि (Taurus)
आज कठिनाइयों का संकेत मिल सकता है आत्मविश्वास मजबूत रहेगा आसपास देखे आपको समाधान स्वयं मिल जाएगा
मिथुन राशि (Gemini)
आपको परिश्रम का फल मिलने का योग कार्य क्षेत्र से धन लाभ के संकेत आज नया घर या नया वाहन खरीद सकते हैं
कर्क राशि (Cancer)
पारिवारिक धन लाभ कानूनी मामलों में सावधान रहें एक मजबूत नियम की शुरुआत कर सकते हैं सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी।
सिंह राशि (Leo)
व्यापार में साझेदारी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा आज ज्यादा भावुक ना हो प्रेम संबंध मधुर होंगे कार्य क्षेत्र में तरक्की।
कन्या राशि (Virgo)
आज के दिन आप अनुभवों से काम ले अपने सपनों पर आज विशेष ध्यान दें किसी से तर्क करने से बच्चे।
तुला राशि (Libra)
जिस लड़ाई को आप काफी समय से लड़ रहे हैं उसमें सफलता मिलने का योग आज का दिन अच्छा रहेगा आपके लिए मानसिक संतुष्ट बढ़ेगी।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
दृढ़ विश्वास के साथ आगे बढ़ने से विशेष लाभ होगा न्यायालय संबंधित कार्य सिद्ध होंगे।
धनु राशि (Sagittarius)
कोई भी निर्णय सोच विचार कर लें आज के दिन संतुलन बनाकर चलें कानूनी लड़ाई में विजय प्राप्त होगा ज्यादा लालच से बचें।
मकर राशि (Capricorn)
तनाव और चिंता से मां चिंतित रहेगा यदि समाधान चाहिए तो हालात से सामना करें समय और साहस आपका साथ देंगे।
कुंभ राशि (Aquarius)
आज आपका अनुभव काम आएगा किसी से प्रतिरोध ना करें नहीं तो नुकसान हो सकता है बड़े बदलाव का दिन है।
मीन राशि (Pisces)
विवाद से सावधान नहीं अगर आपके जीवन में निजी उलझन है तो सुलझाने परिवार का विशेष ध्यान दें।
विशेष
आज के दिन यदि पति-पत्नी में प्रेम की कमी है तो बांसुरी बजाते हुए भगवान कृष्ण और राधा रानी का चित्र घर में लगे जिसमें पीछे मोर दिखाई दे इसे प्रेम सौहार्द बढ़ेगा। अगर आपके घर में वास्तु दोष हैं तो एक कटोरी साबुत नमक बाथरूम में रखें नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी।