JEECUP 2024 Registration: यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में अगर आपको भी आवेदन करना है, तो खबर आपके काम की साबित हो सकती है. आज आवेदन का आखिरी दिन है. ऐसे में जो भी इच्छुक उम्मीदवार है, वे आज ही हर हाल में अपना रजिस्ट्रेशन कर लें. जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते है वो बिना देर किए आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Read More: CBI के भेजे गए समन का अखिलेश यादव ने दिया जवाब,VC के जरिए पेश होने की कही बात
कब होगी परीक्षा ?
जीकप के एडमिट कार्ड को 10 मार्च को उपलब्ध हो जाएंगी और परीक्षा को 16 से 22 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. वही आवेदन करने के लिए आज अंतिम तारीख है, लिहाजा बिना देरी किए आप अभी फॉर्म भरकर जमा कर दें. ये परीक्षा कुल 2घंटे 30मिनट की होगी. जिसमें आपको 100 बहुविकल्पीय प्रश्न दिए जाएगें जिसे आपको दिए गए समय सीमा में पूरा करना होगा. जिसे अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके लिए आपको सही जवाब देने पर 4अंक मिलेगें और वही प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक काटे जाएगा.
जानें आवेदन शुल्क:
यूपी पॉलिटेक्निक के आवेदन करने के लिए सामान्य/ ओबीसी वर्ग के आवेदको को प्रति आवेदन के लिए 300 रुपये शुल्क के तौर पर भुगतान करना होगा. वही एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित है.
ऐसे कर सकते है आवेदन..
जो भी आवेदक आवेदन करना चाहते है, वे सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर कैंडिडेट एक्टिविटी बोर्ड पर जेईईसीयूपी 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें. जिसके बाद वो पंजीकरण पूरा करें और आवेदन करके आगे बढ़े. उसके बाद फॉर्म भरकर अपने दस्तावेजों को अपलोड करें. फिर निर्धारित शुल्क का भुगतान करके सबमिट कर दे. भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर के रख लें और उसको प्रिंटआउट करा ले.
इन बातों का रखे खास ध्यान
जेईईसीयूपी 2024 का फार्म भरते समय आवेदकों को अपनी रंगीन फोटो की स्कैन की गई छवि को अपलोड करनी होगी. जिसपर उनके नाम और फोटो की तारीख छपी होनी चाहिए. इसके अलावा, आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपने हस्ताक्षर की फोटो, कक्षा 10 की मार्कशीट और उत्तीर्ण प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा, और वही आरक्षित श्रेणी वालों को अपना जाति प्रमाण पत्र और पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र को अपलोड करना होगा. आवेदक की उम्र 1 जुलाई 2010 तक 14वर्ष की होनी चाहिए. इससे ज्यादा आयु वाले व्यक्ति फार्म को नही भर सकते है.
Read More: Mainpuri सपा कार्यालय पहुंची सांसद Dimple Yadav का बड़ा बयान