Nainital Bank Jobs: अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश मे है, तो यह आपके लिए बेहतर अवसर है। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIICL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) के 110 पदों के लिए वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 24 सितंबर, 2023 है। उम्मीदवार ऑफिशियल बेवसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
नैनीताल बैंक ने मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसलिए उम्मीदवार आवेदन ऑफलाइन या फिर किसी अन्य माध्यम से आवेदन न करे। ऐसे आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस तरह आवेदन रद्द समझे जाएंगे आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2023 से चल रही है। उम्मीदवार 27 अगस्त 2023 तक अपने आवेदन को पूरा कर सकते है।
पद
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIICL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) के 110 पदों के लिए वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदो के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर की जानकारी होना भी अनिवार्य है। मैनेजमेंट ट्रेनी पोस्ट के लिए उम्मीदवार का कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना अनिवार्य है।
आवेदन फीस
मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि क्लर्क के पदों के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।
आयु- सीमा
मैनेजमेंट ट्रेनी व क्लर्क पदो के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।
ऐसे करे आवेदन
- उम्मीदवार को पहले आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाना होगा
- नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
- नाम, पिता का नाम, कॉन्टेक्ट नंबर आदि दर्ज कर लॉगइन आईडी और पासवर्ड बना ले
- लॉगइन आईडी और पासवर्ड से फॉर्म को लॉगइन कर पूरा करें
- अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
- फीस जमा करें और फॉर्म को सबमिट करें
- जांच के बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड या प्रिंटआउट जरूर निकाल लें