Pudina For Face- पुदीने के पत्तों का उपयोग आप अपने चेहरे पर हुए मुंहासों को हटाने के लिए करते है, अगर चेहरे पर कोई दाग धब्बे जैसी चीज हो जाए तो पुदीने के पत्ते उसे हटाने के लिए आपके काम आते है । आईये आपको बताते है कि पुदीने के पत्तों में कौन सी नेचुरल चीजों को मिलाकर आप अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Read more : रानीपुर के भाजपा जनो ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात..
पुदीने की तासरी…
वंही पुदीने में जो तासरी होती है वो शरीर को काफी ज्यादा ठंडक पहुंचाती है अगर आप चाहें तो आप इसे कई तरह के पकवान में भी डाल सकते है जैसे लस्सी, छाछ और चटनी जैसी कई चीजों में पुदीने का इस्तेमाल किया जा सकता है पुदीना इसलिए फायदेमंद होता है क्योंकि उसमें सैलिसिलिक एसिड होता है.जिससे आपकी त्वचा साफ सुतरी हो जाती है और हैल्दी भी रहती है अगर बात की जाए तो ऐसे काफी लोग होते है जो मुंहासों को लेकर परेशान रहते है तो ऐसे में पुदीना त्वचा को काफी फायदा करता है।
पुदीने के फायदे
पुदीने का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन काफी मुलायम हो जाती है और मुंहासों की समस्या भी सूलझ जाती है और आप पुदीने के पत्तों का इस्तेमाल किन तरीकों से कर सकते हैं आइए यहां जानते हैं.- साबुत पुदीने का इस्तेमाल करें- आप त्वचा को निखारने के लिए पुदीने के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले तो पुदीने के पत्तों को धोकर एक पेस्ट तैयार कर लें. फिर उसके बाद पुदीने के पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर सूखने तक लगाए रखें. इसके बाद लगे हुए पेस्ट को स्किन से हटा दें. अगर आप चाहें तो पुदीने के पत्तों का प्रयोग आप हफ्ते में 2से 3 बार कर सकते है।
पुदीने और तुलसी- मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए पुदीने के पत्तों और तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करें और एक फैसपेक बना ले और उसे लगाने के बाद पानी से मुंह धो ले।
पुदीने और नींबू का रस- इसमें में भी आपको यही सेम उपाय करना है एक बार फिर से आपको पुदीने और नींबू का पेस्ट बनाकर तैयार कर ले कम से कम बीस मिनट के अंदर अपने चेहरे को पानी से अच्छे से धोकर साफ कर ले आपको बता दें की इस उपाय को करने से आपको मुंहासों से जल्द छुटकारा मिल जाएगा।
पुदीना और ग्रीन टी- आप सब Morning में ग्रीन टी तो जरूर पीते होगे तो ठीक वैसे ही ग्रीन टी का भी एक पेस्ट बना ले और उसे लगा ले फिर बीस मिनट बाद मुंह धुलकर उसे हटा दें।